Advertisement
रांची : एक सप्ताह का समय, रजिस्ट्रेशन नहीं करानेवाले स्कूल होंगे सील
अब तक 60 प्ले स्कूलों ने ही रजिस्ट्रेशन के लिए दिया आवेदन उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन के लिए पांच मार्च तक समय दिया था कई स्कूलों ने समय बढ़ाने का किया था आग्रह इसके बाद उपायुक्त ने दी है एक सप्ताह की मोहलत रांची : शहर में फैले प्ले स्कूल पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से […]
अब तक 60 प्ले स्कूलों ने ही रजिस्ट्रेशन के लिए दिया आवेदन
उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन के लिए पांच मार्च तक समय दिया था
कई स्कूलों ने समय बढ़ाने का किया था आग्रह
इसके बाद उपायुक्त ने दी है एक सप्ताह की मोहलत
रांची : शहर में फैले प्ले स्कूल पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त की सख्ती के बाद शहर के अब तक 60 प्ले स्कूल प्रबंधन ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है. उपायुक्त ने बाकी प्ले स्कूल प्रबंधन को रजिस्ट्रेशन के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. एक सप्ताह बाद स्कूलों की जांच की जायेगी. इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन वाले स्कूलों को सील कर दिया जायेगा.
उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन के लिए पांच मार्च 2018 तक समय दिया था. कई स्कूलों ने उपायुक्त से समय बढ़ाने का आग्रह किया था, इसके बाद ही उपायुक्त ने एक सप्ताह की मोहलत दी है. राज्य सरकार ने प्ले स्कूलों को जिला समाज कल्याण विभाग से रजिस्ट्रेशन कराने का नियम बनाया है, साथ ही इन स्कूलों के लिए मापदंड भी निर्धारित कर दिये हैं.
सभी स्कूलों को रजिस्ट्रेशन और दिये गये मानक व मापदंडों का पालन करना आवश्यक है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कंचन सिंह के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराने की सार्वजनिक सूचना पूर्व में ही जारी की गयी है. सभी स्कूलों को ई-मेल से भी रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से सभी स्कूलों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा.
स्कूल अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. जिसकी सुनवाई के लिए उपायुक्त अपीलीय प्राधिकारी होंगे. नये नियम के तहत स्कूलों को अब नाम, स्कूल के संचालन का समय, स्कूल का विस्तार, क्लास रूम की स्थिति, चहारदीवारी की स्थिति, खेल का मैदान, नि:शक्त बच्चों के लिए व्यवस्था, चिल्ड्रेन रेस्ट रूम, पेयजल की व्यवस्था, फायर सेफ्टी की व्यवस्था, फर्स्ट एड किट, सीसीटीवी की व्यवस्था, हेल्थ चेक अप होता है या नहीं, शिक्षकों की संख्या व कर्मचारियों की संख्या की जांच की जायेगी. 20 बच्चों पर एक शिक्षक का होना भी अनिवार्य किया गया है.
शांतिपूर्वक परीक्षा लेने के सारे नियमों का पालन हो रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2018 को लेकर सोमवार को केंद्र अधीक्षकों को टिप्स दिये. उन्होंने केंद्र अधीक्षकों से कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली जाये. इसकी तैयारी सभी केंद्र में पूरी कर ली जाये. झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आठ मार्च से ली जायेंगी. उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर तय समय-सीमा में शांतिपूर्वक परीक्षा लेने के सारे नियमों का पालन भी किया जाये.
केंद्र के अधीक्षक समेत वीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों को जैक द्वारा निर्गत किया गया पहचान पत्र पहनना जरूरी किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को भी एडमिट कार्ड और अपना पहचान पत्र लाना जरूरी है. केंद्र पर 45 मिनट पहले बच्चों का प्रवेश शुरू किया जाये. यह ध्यान दिया जाये कि बच्चे किसी तरह का मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ब्लूटूथ युक्त ईयर फोन अथवा अन्य चीज नहीं ले जायें. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी से भी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र में शौचालय और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. इतना ही नहीं परीक्षा हॉल के बाहर पीने के पानी के लिए घड़े की भी व्यवस्था करने की जवाबदेही केंद्र अधीक्षकों की होगी. परीक्षा हॉल में रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था करने की हिदायतें दी गयी हैं.
उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वैड नियमित रूप से परीक्षा केंद्र पर भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट भी नियमित रूप से रोजाना देंगे. नकलचियों और चोरी करानेवालों पर करें कार्रवाई उपायुक्त ने कहा कि किसी भी केंद्र पर यदि नकलची पकड़े जायें, तो तत्काल उन पर प्राथमिकी दर्ज करा कर उन्हें जेल भेजा जाये. इतना ही नहीं केंद्र अधीक्षक, वीक्षण कार्य में लगे शिक्षक अथवा कोई अन्य कर्मी कदाचार में संलिप्त हैं, तो उन पर भी तत्काल विभागीय कार्रवाई शुरू की जाये. ऐसे स्कूलों को काली सूची में भी डाला जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement