Advertisement
झारखंड : ग्रामीणों की देखरेख में 46 एंबुलेंस का संचालन, नो प्रॉफिट-नो लॉस के तहत चल रहे हैं एंबुलेंस
रांची : राज्य सरकार ने कुल 100 गांवों का चयन आदर्श ग्राम योजना के लिए किया है. इनमें से 81 गांव विधायकों की अोर से चयनित तथा शेष 19 शहीदों के गांव हैं. इन सभी गांवों में विभिन्न विभागों के अभिशरण (कंवर्जेंस) से विकास कार्य संचालित हो रहे हैं. इन सभी गांवों में योजना की […]
रांची : राज्य सरकार ने कुल 100 गांवों का चयन आदर्श ग्राम योजना के लिए किया है. इनमें से 81 गांव विधायकों की अोर से चयनित तथा शेष 19 शहीदों के गांव हैं. इन सभी गांवों में विभिन्न विभागों के अभिशरण (कंवर्जेंस) से विकास कार्य संचालित हो रहे हैं.
इन सभी गांवों में योजना की शुरुआत में ही ग्रामीण विकास विभाग की अोर से एक-एक यानी कुल 100 एंबुलेंस दिये गये थे. इनमें से 46 एंबुलेंस ग्रामीण समितियों की देखरेख में नो प्रॉफिट-नो लॉस के तहत चलने लगे हैं. अब इन गांवों में एंबुलेंस का संचालन शुरू होने से किसी मरीज, गर्भवती या किसी चोटिल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में आसानी हो रही है.
इससे दूसरे गांवों के लोग भी प्रेरित हो रहे हैं, जहां एंबुलेंस चलने शुरू नहीं हुए हैं. दरअसल, एंबुलेंस का संचालन का जिम्मा संबंधित समितियों को ही लेना पड़ता है. उन्हें एंबुलेंस को गांव की संपत्ति मान कर इसकी देखरेख तथा बेहतर संचालन की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है. इसके लिए संबंधित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) तथा अादर्श ग्राम समिति के बीच बकायदा एक लिखित समझौता भी होता है.
अादर्श ग्राम योजना के तहत मिले एंबुलेंस ग्रामीणों के लिए अापात स्थिति में जीवन रक्षक साबित हो रहे हैं. खूंटी जिले के अड़की प्रखंड का उलिहातू गांव तथा मुरहू प्रखंड के माहिल गांव में भी यह एंबुलेंस क्रमश: बिरसा युवा जागृति समिति उलिहातू तथा ग्रामीण विकास समिति माहिल द्वारा संचालित हैं. समिति के सदस्यों के मोबाइल नंबर ग्रामीणों के पास हैं. जरूरत पड़ने पर ग्रामीण इनसे संपर्क करते हैं.
लाभुक परिवार को अस्पताल की दूरी के हिसाब से एक तय रकम समिति को देनी होती है. चालक को भुगतान करने के बाद शेष राशि समिति के पास एंबुलेंस के मेंटेनेंस के लिए रख ली जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement