11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा आठ से दिया जायेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण : डॉ नीरा यादव

रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि राज्य में कक्षा आठ से विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे चाहें तो आगे स्वरोजगार शुरू कर सकें. इसके लिए जल्द ही आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मंत्री ने उक्त बातें मंगलवार को जिला स्कूल सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर […]

रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि राज्य में कक्षा आठ से विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे चाहें तो आगे स्वरोजगार शुरू कर सकें. इसके लिए जल्द ही आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मंत्री ने उक्त बातें मंगलवार को जिला स्कूल सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के उदघाटन समारोह में कही.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है बच्चों को सही मंच प्रदान करने की. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है.
उन्होंने बच्चों से कहा कि वे दूसरों को देख कर नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा के अनुरूप आगे बढ़ें. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक एएन ठाकुर ने कहा कि जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 1151 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इनमें से 127 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चुना गया. राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 10-10 हजार रुपये दिये गये थे. राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
राष्ट्रीय स्तर के इंस्पायर अवार्ड स्कीम में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए 12 प्रतिभागियों का चयन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर व मंच संचालन सरिता चंद्रा ने किया. मौके पर दिल्ली से आये डॉ विवेक कुमार, डॉ सूरज प्रकाश, डॉ राहुल यादव, मध्य विद्यालय पंडरा के प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, शाहनवाज कुरैशी आदि मौजूद थे.
स्कीम से निजी स्कूलों को भी जोड़ें : एपी सिंह
राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी
के लिए चयनित बच्चे
नाम जिला
राज कुमार सिंह रामगढ़
हेमंत कुमार पासवान रामगढ़
सुजल कुमार रामगढ़
ज्योति कुमारी रामगढ़
रमेश कुमार लातेहार
सौर्य गुप्ता गुमला
अंजली कुमारी हजारीबाग
किरण कुमारी लोहरदगा
शुभम चौरसिया हजारीबाग
रोशनी परवीन रांची
गौरव कुमार सिंह जमशेदपुर
के साई कमल पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें