11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : इस बंगले के अंदर फैला रखा था देसी शराब का कारोबार, हुई छापेमारी, गिरफ्तार

कांके : थाना अंतर्गत होचर गांव में तीन दशक के लंबे समय से शराब का कारोबार कर रहे शराब कारोबारियों के ठिकानों पर एसएसपी के निर्देश पर क्यूआरटी टीम ने छापेमारी की. शराब कारोबारी सोना राम साहू और मोना राम साहू के आलीशान बंगलों पर छापेमारी की गयी. जिसमें जमीन के अंदर गड़ा हुआ 25 […]

कांके : थाना अंतर्गत होचर गांव में तीन दशक के लंबे समय से शराब का कारोबार कर रहे शराब कारोबारियों के ठिकानों पर एसएसपी के निर्देश पर क्यूआरटी टीम ने छापेमारी की.
शराब कारोबारी सोना राम साहू और मोना राम साहू के आलीशान बंगलों पर छापेमारी की गयी. जिसमें जमीन के अंदर गड़ा हुआ 25 से 30 सिंटेक्स (2000 लीटर क्षमता) बरामद किया गया. इसमें कच्ची शराब रखी थी. इनके घर का दरवाजा तोड़ कर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में जमीन के अंदर फर्श से टाइल्स हटाया गया, तो देखा कि पूरी प्लानिंग के साथ शराब रखी हुई है. मकान इतना भव्य है कि लोग तनिक भी सोच नहीं सकते थे कि यहां शराब रखी हुई होगी.
क्यूआरटी टीम के एस तिवारी व कांके थाना के लालजी यादव ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को बताने वाला एक भी आदमी नहीं मिला.
ग्रामीण गुप्त रूप से बताते हैं कि शराब कारोबारी सोना राम साहू और मोना राम साहू द्वारा सूचना देनेवालों की दुर्घटना करा कर हत्या कर दी जाती है. शराब कारोबारी का लिंक झारखंड, बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी है. साथ ही इनके द्वारा बनायी गयी शराब अहले सुबह कांके सहित पूरे राजधानी के गांव-कस्बों में सप्लाई होती थी.
घर के डाइनिंग हॉल में टाइल्स के नीचे मिले पांच सिंटेक्स, छापेमारी जारी
सोना राम साहू के घर के डाइनिंग हॉल के टाइल्स के नीचे से पांच सिंटेक्स महुआ शराब क्यूआरटी टीम ने बरामद की. छापेमारी की खबर पाकर सोना राम, मोना राम साहू व चरकू साहू घर में ताला लगा कर फरार हो गये.
पुलिस ने बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया. वहां घर के कमरे में शराब रखे जाने वाले गैलन में अंग्रेजी शराब व बीयर के दर्जनों कार्टून बरामद किये गये.
वहीं पलंग के नीचे से भी शराब बरामद हुई. सोना राम साहू के खेत में लगे अवैध शराब की भट्ठी, जो खेत में सिंटेक्स गाड़ कर बनायी गयी थी, इसमें काफी मात्रा में शराब व जावा महुआ पुलिस ने नष्ट कर दिया. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. समाचार लिखे जाने तक क्यूआरटी टीम मोना राम साहू व चरकू साहू के घर पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें