14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के लिए पिता डालते थे दबाव, युवती तीन बार वाहनों के आगे कूदी, जानें क्या लिखा है सुसाइड नोट में

तुपुदाना रिंग रोड में ट्रक, डंपर व पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या की कोशिश कीपुलिस ने परिजनों को थाना बुला कर छात्रा को उनके हवाले कर दिया रांची : पिता द्वारा पढ़ाई के लिए दबाव डालने पर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा ने तुपुदाना रिंग रोड में वाहनों के नीचे आकर […]

तुपुदाना रिंग रोड में ट्रक, डंपर व पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या की कोशिश की
पुलिस ने परिजनों को थाना बुला कर छात्रा को उनके हवाले कर दिया

रांची : पिता द्वारा पढ़ाई के लिए दबाव डालने पर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा ने तुपुदाना रिंग रोड में वाहनों के नीचे आकर जान देने (हाथ में सुसाइड नोट लेकर) की कोशिश की़ उसने तीन बार वाहनों के (पीसीआर वाहन भी शामिल) नीचे कूद कर जान देने का प्रयास किया़ इस दौरान पीसीआर में तैनात जवानों ने उसे बचा लिया.

घटना के बाद युवती के हाथ से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखी बातें पढ़ कर पुलिस के जवान हैरान रह गये. घटना के बाद पीसीआर में तैनात जवान छात्रा को लेकर तुपुदाना ओपी पहुंचे. युवती से उसका पता पूछने के बाद पुलिस के जवान छात्रा को लेकर डोरंडा थाना पहुंचे. यहां परिजनों को थाना बुला कर छात्रा को उन्हें सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे की है. छात्रा हिनू किलबर्न कॉलोनी की रहनेवाली है. उसके पिता पेयजल संसाधन विभाग में इंजीनियर हैं. छात्रा एक कोचिंग से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है.

रात में टहलने के बहाने घर से निकली बाहर : पुलिस के अनुसार, छात्रा के परिजन शुक्रवार की रात घर पर ही थे. छात्रा रात के करीब नौ बजे टहलने के बहाने घर से बाहर निकल गयी. फिर ऑटो में बैठ कर तुपुदाना पहुंच गयी. इस दौरान छात्रा अपने हाथ में एक पेपर लिये सड़क पर बेतहाशा तेज रफ्तार में दौड़ रही थी. उसने पहले एक ट्रक के नीचे आकर जान देने की कोशिश की, लेकिन चालक ने ट्रक संभाल लिया. इसके बाद युवती ने एक डंपर के नीचे आकर जान देने का प्रयास किया.
लेकिन चालक ने डंपर को किनारे कर लिया. इस बीच वहां से गुजर रहे एक हाइवा चालक ने छात्रा को आत्महत्या का प्रयास करते हुए देख लिया. उसने तत्काल ही इस बात की सूचना हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस के जवानों को दी. जैसे ही हाइवे पेट्रोलिंग की टीम वहां पहुंची, छात्रा ने उसके नीचे आकर भी जान देने की कोशिश की. तब पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ा और पूछताछ शुरू की. लेकिन उसने कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया. तब युवती के हाथ में रखे सुसाइड नोट को पुलिस के जवानों ने पढ़ा. इसके बाद मामला समझ में आया.
सुसाइड नोट में लिखा : पापा बोलते हैं आइआइटी निकालो, कभी कहते हैं 75% लाओ, टेंशन में कुछ याद नहीं हो रहा
हाथ में सुसाइड नोट लेकर छात्रा ने सबसे पहले एक ट्रक के नीचे आकर जान देने की कोशिश की. ट्रक चालन ने किसी तरह उसे बच लिया.
ट्रक के आगे कूदने के बाद छात्रा ने एक डंपर के नीचे कूद कर जाने देने की कोशिश की, लेकिन डंपर चालक ने वाहन को किनारे कर लिया.
एक हाइवा चालक की सूचना पर पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान छात्रा ने उसके नीचे आकर भी जान देने की कोशिश की. किसी तरह उसे बचाया गया.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
युवती के हाथ में एक सुसाइड नोट था. उसमें लिखा था, सॉरी पापा-मम्मी. हमसे पढ़ाई नहीं हो पा रही है. बहुत कोशिश की, लेकिन कुछ याद नहीं हो पा रहा है. मैं जो भी याद करती हूं, अगले दिन भूल जाती हूं. बहुत दिक्कत हो रही है. इस बार अगर मैंने परीक्षा दी, तो फेल कर जाऊंगी. सब कुछ पुराना याद किया हुआ भूल गये हैं. हमसे नहीं हो पायेगा. पापा आप कभी बोलते हैं आइआइटी निकालो. कभी बोलते हैं 75 प्रतिशत लाओ. हम टेंशन में कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं.
घर में रोज दोनों भाई नौटंकी करता है. मेरा पक्ष कभी कोई नहीं लेता. सब मुझे ही सुनाते हैं. पापा हम हमेशा गलत नहीं होते. कभी मेरी भी सुन लिया कीजिए. आप मुझ पर ही हमेशा गुस्सा करते हैं. हमसे अब यह सब सहन नहीं हो रहा है. अब हम नहीं रह पायेंगे. जब किसी को मुझ पर विश्वास ही नहीं है, तब हम रहकर क्या करेंगे. हम आप लोगों से बहुत प्यार करते हैं. यह कोई दुर्घटना नहीं, आत्महत्या है. सुसाइड नोट में दो मोबाइल नंबर भी लिखा है. युवती ने लिखा है कि मेरी मौत के बाद इन दोनों नंबरों पर मेरे परिजन को फोन कर सूचना दे दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें