17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकारात्मक सोच से सपनों को साकार करें युवा

शुरुआत. चान्हो में नर्सिंग कौशल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा आनेवाले समय में पांच और हाइटेक प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे सफलता तभी मिलती है जब समर्पण की भावना हो : मुख्यमंत्री चान्हो : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के युवा सकारात्मक सोच के साथ अपने सपनों को साकार […]

शुरुआत. चान्हो में नर्सिंग कौशल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा

आनेवाले समय में पांच और हाइटेक प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे
सफलता तभी मिलती है जब समर्पण की भावना हो : मुख्यमंत्री
चान्हो : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के युवा सकारात्मक सोच के साथ अपने सपनों को साकार करें. सरकार उनके साथ है. इस वर्ष राज्य में एक लाख अकुशल बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. श्री दास शनिवार को मसमानो गांव में कल्याण विभाग के एसपीवी प्रजा फाउंडेशन द्वारा संचालित नर्सिंग कौशल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए. स्वरोजगार चाहिए. उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए एक अच्छी जिंदगी चाहिए. आज भारत के हर युवा की यही सोच है. इसी सोच को अमली जामा पहनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
और इसी सोच के तहत राज्य में यह पहला हाइटेक काॅलेज चान्हो में खोला गया है. इस 120 सीटों वाले हाइटेक नर्सिंग कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य सेक्टर से संबंधित पढ़ाई करने वाली छात्राओं को पूरा लाभ मिलेगा. प्रशिक्षणार्थियों को उन्नत तकनीक व उपकरणों से प्रशिक्षण दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आनेवाले समय में इस तरह के पांच और हाइटेक प्रशिक्षण केंद्र गुमला, जामताड़ा, इटकी, चाईबासा व साहेबगंज में खोले जायेंगे. यह हाइटेक सेंटर उन बच्चियाें के सपनों को पूरा करने का काम करेगा,
जो गरीबी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती हैं. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग से कहा कि भविष्य में प्रयास किया जाये कि प्लस टू करने के बाद कस्तूरबा विद्यालयों से इन प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए कैंपस सेलेक्शन किया जाये. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से अपील की कि वे सिर्फ वोट बैंक बने नहीं रहें.
कौशल विकास से नौजवानों के हाथों में हाेगा हुनर : केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि चान्हो प्रखंड के लिए यह गौरव का क्षण है. मुख्यमंत्री के प्रयास से राज्य तेजी से विकास कर रहा है. योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. कौशल विकास के माध्यम से इस नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन हो रहा है. कौशल विकास के माध्यम से नौजवानों के हाथों में हुनर आ सके इसका प्रयास किया जा रहा है.
कौशल विकास के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है सरकार : कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार कौशल विकास के क्षेत्र में बहुत तेजी से काम कर रही है. प्रजा फाउंडेशन के माध्यम से प्रशिक्षण के बाद शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का कार्य हो रहा है. इसे और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.
प्रजा फाउंडेशन के डॉ मुत्थुरमण ने बताया कि राज्य के 18 जिलों में संस्था की ओर से गुरुकुल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गयी है. साल के अंत तक अन्य जिलों में भी इसकी स्थापना की जायेगी. धन्यवाद ज्ञापन मेजर आशुतोष ने किया. इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित गुरुकुल की सफलता पर एक पुस्तक का भी विमोचन किया.
मुख्यमंत्री ने नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं से भी बात की. तमाड़ की निशा कुमारी ने बताया कि वह तीन साल की बच्ची को घर में छोड़कर यहां नामांकन लेने आयी है. मुख्यमंत्री ने प्रबंधन को कॉलेज परिसर में एक पालना घर बनाने के आदेश दिया. जिससे एेसी छात्राओं को परेशानी न हो. समारोह में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी तबस्सुम ने 51 किलो का माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, कांके विधायक जीतूचरण राम, खिजरी विधायक राम कुमार पहान, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
18 जिलों में गुरुकुल प्रशिक्षण केंद्र
प्रजा फाउंडेशन के डॉ मुत्थुरमण ने बताया कि राज्य के 18 जिलों में संस्था की ओर से गुरुकुल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गयी है. साल के अंत तक अन्य जिलों में भी इसकी स्थापना की जायेगी. धन्यवाद ज्ञापन मेजर आशुतोष ने किया. इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित गुरुकुल की सफलता पर एक पुस्तक का भी विमोचन किया. मुख्यमंत्री ने नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं से भी बात की. तमाड़ की निशा कुमारी ने बताया कि वह तीन साल की बच्ची को घर में छोड़कर यहां नामांकन लेने आयी है.
मुख्यमंत्री ने प्रबंधन को कॉलेज परिसर में एक पालना घर बनाने के आदेश दिया. जिससे एेसी छात्राओं को परेशानी न हो. समारोह में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी तबस्सुम ने 51 किलो का माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, कांके विधायक जीतूचरण राम, खिजरी विधायक राम कुमार पहान, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
9़.34 करोड़ से बना है नर्सिंग कॉलेज
प्रखंड के मसमानो गांव में करीब 9 करोड़ 34 लाख की लागत से बना नर्सिंग कौशल कॉलेज राज्य का इकलौता हाइटेक प्रशिक्षण संस्थान है. झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के एसपीवी प्रजा फाउंडेशन द्वारा संचालित 120 सीटों वाले इस नर्सिंग कॉलेज में लोन मॉडल के आधार पर एएनएम के दो वर्षीय कोर्स की पढ़ाई होगी.
जिसमें नियमित प्रशिक्षकों के अलावा विजिटिंग फैकल्टी, ई लर्निंग के माध्यम से अध्यापन का कार्य होगा, उच्चतम आधारभूत संरचना के साथ यहां 16 बेड का चिकित्सालय, अभ्यास वार्ड, छह प्रयोगशाला (एनाटोमी व नबायो साइंस लैब, सीएचएन व न्यूट्रिशन लैब, लाइफ स्किल्स एवं थेराप्यूटिक लैब तथा आर्ट ऑफ नर्सिंग स्टिमुलेशन के माध्यम से उत्कृष्ट प्रशिक्षण की सुविधा का प्रावधान किया गया है. साथ ही इस संस्थान में एएनएम के प्रशिक्षण के अलावा कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स के अप स्किलिंग की भी योजना प्रस्तावित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें