Advertisement
रांची : अपर बाजार का मित्रा कॉम्प्लेक्स हुआ सील, एक महीने में तोड़ने का आदेश, जानें पूरा मामला
रांची : रांची नगर निगम ने अपर बाजार में चुरूवाला होटल के समीप स्थित पांच मंजिला भवन मित्रा कॉम्प्लेक्स को गुरुवार को सील कर दिया. नगर निगम की टीम ने टाउन प्लानर उदय सहाय के नेतृत्व में बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कुल आठ और पहले तल्ले की छह दुकानों को सील किया है. […]
रांची : रांची नगर निगम ने अपर बाजार में चुरूवाला होटल के समीप स्थित पांच मंजिला भवन मित्रा कॉम्प्लेक्स को गुरुवार को सील कर दिया. नगर निगम की टीम ने टाउन प्लानर उदय सहाय के नेतृत्व में बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कुल आठ और पहले तल्ले की छह दुकानों को सील किया है. ऊपरी तल्ले के घरों को दो दिन के अंदर खाली करने का आदेश दिया है. दो दिन के अंदर पूरे भवन को सील कर दिया जायेगा.
दुकानदारों ने दो घंटे का लिया समय : टाउन प्लानर उदय सहाय के नेतृत्व में नक्शा शाखा की टीम पुलिस बल के साथ जैसे ही अपर बाजार पहुंची, मित्रा कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदारों ने कहा कि इस प्रकार से अचानक आकर सील करने की कार्रवाई उचित नहीं है.
विरोध के बाद टाउन प्लानर ने सभी दुकानदारों को एक घंटा का समय दिया. कहा कि एक घंटा के अंदर जिसे जो सामान निकालना है, निकाल ले. हालांकि दुकानदारों ने दो घंटे तक सामान निकाला. इसके बाद निगम की टीम ने भवन को सील करने की कार्रवाई शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement