Advertisement
किशोरगंज के पास सफायर स्कूल बस की चपेट में आने से एक की मौत
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चेतन कुटीर के समीप सफायर स्कूल बस की चपेट में आने से उमेश गिरि (54) की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे की है. उमेश गिरि गाड़ीखाना चौक इरगू टोली के रहनेवाले थे. घटना के बाद चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. घटना की […]
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चेतन कुटीर के समीप सफायर स्कूल बस की चपेट में आने से उमेश गिरि (54) की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे की है. उमेश गिरि गाड़ीखाना चौक इरगू टोली के रहनेवाले थे. घटना के बाद चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के भतीजे इशांत कुमार गिरि की शिकायत पर स्कूल बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से स्कूल बस को भी जब्त किया.
कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल के अनुसार मृतक उमेश गिरि पेशे से ट्रक चालक हैं.
वह अपने घर से सुबह में घूमने निकले थे. वह जैसे ही हरमू रोड चेतन कुटीर के पास पहुंचे, उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बस ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और पुलिस वहां पहुंची. इस दौरान चालक बस वहीं छोड़ कर भाग निकला. बस में बच्चे भी सवार थे. बच्चों को छोड़ कर चालक के भागने की वजह से बच्चे भी थोड़ी देर के लिए सहम से गये. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से दूसरी बस की व्यवस्था कर बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement