11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में पकड़े गये 11 फर्जी परीक्षार्थी, 19 की जगह 30 बच्चे दे रहे थे परीक्षा

रांची : कक्षा आठ की बाेर्ड परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को राजधानी रांची में 11 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. संत लॉरेंस स्कूल हटिया में 11 विद्यार्थियों को फर्जी तरीके से परीक्षा दिलाया जा रहा था. उक्त विद्यालय में कक्षा आठ में 21 विद्यार्थी नामांकित हैं. इनमें से 19 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि […]

रांची : कक्षा आठ की बाेर्ड परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को राजधानी रांची में 11 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. संत लॉरेंस स्कूल हटिया में 11 विद्यार्थियों को फर्जी तरीके से परीक्षा दिलाया जा रहा था. उक्त विद्यालय में कक्षा आठ में 21 विद्यार्थी नामांकित हैं. इनमें से 19 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 30 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे. 11 बाहरी बच्चों को परीक्षा मं शामिल किया गया था.
विद्यालय अवर निरीक्षक रामाशीष पंडित को शिकायत मिली थी कि विद्यालय में फर्जी बच्चों को परीक्षा दिलायी जा रही है. शिकायत की जांच करने श्री पंडित बुधवार को विद्यालय पहुंचे. जांच के क्रम में पता चला कि 11 फर्जी विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा में गड़बड़ी के बाद विद्यालय के परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है. विद्यालय के बच्चे अब राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय हटिया में परीक्षा देंगे. यहां के प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
प्रधानाध्यापक को बच्चाें के बैठने व परीक्षा दिलाने की व्यवस्था करनेको कहा गया है. साथ ही प्रधानाध्यापक को भी यह भी निर्देश दिया गया है कि वे बच्चों को परीक्षा केंद्र में बदलाव की सूचना दें. बच्चाें को प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के साथ बदले हुए परीक्षा केंद्र पर भेजना सुनिश्चित करने को कहा गया है.
गृह केंद्रों पर हो रही है परीक्षा : आठ की बोर्ड परीक्षा गृह केंद्रों पर हो रही है. शिक्षक अपने विद्यालय में वीक्षण कार्य नहीं कर रहे हैं. मूल्यांकन प्रखंड स्तर पर होगा. प्रश्न पत्र जैक द्वारा उपलब्ध कराया गया है. परीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में ली जा रही है. ज्ञात हो कि राज्य भर में कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें