11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर शह-मात का खेल, रायशुमारी और बड़े नेताओं के लॉबिंग से बनेगी बात

रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर शह-मात का खेल चल रहा है. पार्टी ने वार्ड व पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी के बाद प्रत्याशी तय करने की बात कही है. कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है. जिला के माध्यम से आवेदन जमा कराये जा रहे हैं, […]

रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर शह-मात का खेल चल रहा है. पार्टी ने वार्ड व पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी के बाद प्रत्याशी तय करने की बात कही है. कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है. जिला के माध्यम से आवेदन जमा कराये जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ पार्टी के अंदर प्रत्याशी बनने के लिए लॉबिंग भी जोरों पर है.
पार्टी के बड़े नेता अपने पसंद के नेताओं को प्रोजेक्ट भी कर रहे हैं. नगर निकाय क्षेत्र में पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और प्रभावशाली नेताओं की ही चलेगी़ राजधानी में भी पार्टी की अंदरूनी राजनीति गर्म है़ कई लोगों ने जिले में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आवेदन दिये है़
राजधानी में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के नजदीकी चुनाव के लिए दावं चल रहे है़ं डिप्टी मेयर के पद के लिए राजेश गुप्ता छोटू का नाम चल रहा है़ प्रदेश के कई नेताओं का समर्थन है़ं वहीं विनय सिन्हा दीपू, आदित्य विक्रम जायसवाल ने भी डिप्टी मेयर के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है़ डिप्टी मेयर के चुनाव में शामिल होने वाले पार्टी के दावेदार दिल्ली के नेताओं से भी संपर्क साध रहे है़
उधर, मेयर के लिए कांग्रेस में ज्यादा मारामारी नहीं है़ पूर्व मेयर रमा खलखो चुनाव लड़ना चाहती है़ं प्रदेश नेतृत्व ने श्रीमती खलखो को निकाय चुनाव के लिए को-ऑर्डिनेटर ही बना दिया है़ ऐसे में इनके उम्मीदवारी को लेकर एक खेमा संशय की स्थिति में है़ उधर पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता अजय तिर्की का नाम आगे किया है़
प्रदेश प्रभारी से भी करेंगे चर्चा : निकाय चुनाव के लिए पार्टी नेता रवींद्र सिंह के नेतृत्व में कमेटी बनायी गयी है़ जिला के आवेदन पर इस कमेटी को ही रिपोर्ट तैयार करनी है़ प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी की भूमिका प्रत्याशी चयन में होगी़ प्रदेश प्रभारी निकाय चुनाव को लेकर यहां के नेताओं से फीडबैक भी ले रहे है़ं पार्टी कुछ ऐसे नेताओं की भी तलाश कर रही है, जिसमें जीत की संभावना ज्यादा हो़
स्थानीय मुद्दों पर लड़ें निकाय चुनाव : डॉ अजय
रांची. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार व विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान निकाय चुनाव पर भावी कार्य योजना तैयार की गयी. इसमें बूथ स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने पर सहमति बनी. जिला स्तर पर प्रत्याशियों को आवेदन देने के लिए अंतिम तिथि 10 मार्च तक रखी गयी है.
बैठक में जोनल को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो, अशोक चौधरी, सुल्तान अहमद, भीम कुमार व चुनाव समिति के संयोजक रवींद्र सिंह ने चुनाव की तैयारी के संबंध में अपनी बातें रखीं. डॉ अजय ने कहा कि पार्टी क्षेत्रवार स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जायेगी. उन्होंने नेताओं को निर्देश दिया कि फरवरी माह में वार्ड स्तर पर सम्मेलन आयोजित करें एवं 15 मार्च तक बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन सुनिश्चित किया जाये. बैठक में नियेल तिर्की, राजीव रंजन प्रसाद, जय शंकर पाठक, लाल किशोर नाथ शाहदेव, मानस सिन्हा आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें