रांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(12439) का समय 21 फरवरी से बदल जायेगा. रांची से ट्रेन 5:55 के बजाय 6:15 बजे प्रस्थान करेगी. बोकारो से रात 8:00 बजे के बजाय 8.20 और राजाबेरा से 8.30 के बजाय 8.35 बजे प्रस्थान करेगी. गोमो और नयी दिल्ली के बीच ट्रेन के समय कोई बदलाव नहीं होगा.
ट्रेन में लगा अतिरिक्त कोच : होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 16 फरवरी से 10 मार्च तक रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12439) में तीन अतिरिक्त एसी कोच लगाये हैं. वहीं, रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(12453) में 18 फरवरी से 11 मार्च तक तीन अतिरिक्त एसी कोच लगाये जायेंगे.