20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : एचइसी को बचाने के लिए सीएम से हस्तक्षेप की गुहार, सांसद रामटहल चौधरी ने लिखा पत्र

रांची : सांसद रामटहल चौधरी ने एचइसी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है. पत्र में एचइसी के आधुनिकीकरण कराने में पहल करने का आग्रह किया है, ताकि क्षेत्र के लोगों का रोजी-रोजगार मिलता रहे. सांसद ने बताया कि वे सात फरवरी को एचइसी के […]

रांची : सांसद रामटहल चौधरी ने एचइसी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है. पत्र में एचइसी के आधुनिकीकरण कराने में पहल करने का आग्रह किया है, ताकि क्षेत्र के लोगों का रोजी-रोजगार मिलता रहे.
सांसद ने बताया कि वे सात फरवरी को एचइसी के रिटायर कर्मियों के बकाये मामले को लेकर भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते से मिलने गये थे. उस वक्त केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि एचइसी की हालत ठीक नहीं है. भारत सरकार द्वारा इसे बेचने की बात कही जा रही है. इस बचाने के लिए आप लोग भी दबाव बनायें. मुख्यमंत्री को भी जानकारी दें. हम भी प्रयास कर रहे हैं.
इसके बाद झारखंड के 10 सांसदों ने प्रधानमंत्री व भारी उद्योग मंत्री को आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि एचइसी एशिया का प्रतिष्ठित संस्थान है. एचइसी को बनाने के लिए यहां के गरीब किसानों ने हजारों एकड़ जमीन दी है, ताकि लोगों को रोजी रोजगार मिल सके. एचइसी प्रबंधन ने हजारों एकड़ जमीन कौड़ी के भाव बेच दिया है.
अब भारत सरकार द्वारा एचइसी को बेचने की बात सामने आ रही है. एचइसी का विनिवेश होने से क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ेगा. जनता का सरकार के प्रति विश्वास खत्म होगा. एक तरफ सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ अगर एचइसी बंद हो जाता है, तो सरकार की बदनामी होगी. स्थानीय लोग लगातार एचइसी के आधुनिकीकरण की मांग कर रहे हैं.
एचइसी में विनिवेश के विरोध में छह यूनियनें आयीं एक मंच पर
रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सोमवार को छह यूनियनों की बैठक हुई. इस मौके पर यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि एचइसी में विनिवेश को लेकर सभी छह निबंधित यूनियनें मिल कर लड़ेंगी. इसके लिए एक मंच बनाया गया है, जिसका नाम एचइसी बचाओ मंच रखा गया है.
इसमें हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन, हटिया कामगार यूनियन, हटिया लोक मंच, हटिया मजदूर यूनियन, एचइसी लिमिटेड श्रमिक यूनियन व जनता मजदूर यूनियन शामिल हैं. मंच की आमसभा 14 फरवरी को एचइसी मुख्यालय के समक्ष होगी. बैठक में यह भी तय हुआ कि एचइसी में उत्पादन बाधित नहीं होने दिया जायेगा. इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी से बात हुई है.
उन्होंने आश्वासन दिया है जल्द ही इस मामले में भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते से बात करेंगे. लालदेव सिंह ने कहा कि वह दिल्ली से अपने नेता गांगुली से जानकारी लेंगे. कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि एचइसी को बचाने के लिए मंच का एक प्रतिनिधिमंडल जरूरत पड़ने पर दिल्ली भी जायेगा. राजेंद्र कांत महतो ने सांसद से हुई बातचीत का विस्तार से जानकारी दी. भवन सिंह ने आमसभा का समर्थन किया. बैठक में विभिन्न यूनियन से लालदेव सिंह, भवन सिंह, रामकुमार नायक, कृष्णमोहन सिंह, एसजे मुखर्जी, राजेंद्रकांत महतो, जान मोहम्मद, कैलाशपति साहू, भुवनेश्वर तिवारी, लीलाधर सिंह, प्रेम कुमार साहू उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री एचइसी में विनिवेश पर अपना रुख स्पष्ट करें : भवन सिंह
रांची : हटिया मजदूर यूनियन की आमसभा सोमवार को नेहरू पार्क में हुई. आमसभा के बाद यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि कई प्रस्ताव पारित किये गये हैं. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास से एचइसी में विनिवेश संबंधित बातों पर अपना रुख स्पष्ट करने, 27 फरवरी को प्रस्तावित सात सूत्री मांगों पर हड़ताल कुछ दिनों के लिए स्थगित करने, एचइसी में विनिवेश के विरोध में सक्रिय रूप से भागीदारी करने व एचइसी का आधुनिकीकरण करने पर सहमति व्यक्त की गयी. श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के चुप रहने यह बात प्रतीत होता है कि स्मार्ट सीटी का शिलान्यास एचइसी मुख्यालय के समीप करना एचइसी में विनिवेश की मनसूबे से, तो नहीं किया गया. यूनियन ने हड़ताल को इसलिए स्थगित किया कि पहले एचइसी को बचाना है. उसके बाद मांगों के लिए लड़ाई लड़नी है. आमसभा में हरेंद्र प्रसाद यादव, राजेंद्रकांत महतो, महेंद्र प्रसाद, सुबोध दत्त वाजपेयी, राजकुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, बीएन चौधरी, राजेंद्र राम, हरिकिशोर कुमार, कमलेश कुमार, प्रमोद वैद्य, रवींद्र प्रसाद, विजय महतो उपस्थित थे.
एचइसी में विनिवेश के विरोध में पीएम का पुतला फूंका
रांची : एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति ने एचइसी में विनिवेश और निजीकरण के विरोध में सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कह कि केंद्र सरकार एचइसी को बंद करके लोगों का रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है. यह समिति कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. पूर्व में अटल बिहारी वाजपेयी ने भी विनिवेश करने का प्रयास किया था. एक बार फिर केंद्र सरकार एचइसी के लोगों को छलने का काम कर रही है.
मंत्री जाबिर हुसैन ने कहा कि हमें स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट एचइसी फैक्टरी चाहिए. पीएम राेजगार छीन कर मानवत का हनन करना चाहते हैं. इसका विरोध जनसैलाब के साथ होगा. इस अवसर पर लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, मनोज पाठक, वाई त्रिपाठी, शैलेश कुमार, रमेश पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें