रांची: मैट्रिक संपूरक परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तिथि व फॉर्म जमा करने की तिथि भी घोषित कर दी है. परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किये जायेंगे. स्कूल प्रबंधन परीक्षा फॉर्म चार से सात जून तक जैक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
2013 मैट्रिक परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी, जिन्हें अधिकतम अतिरिक्त विषय के साथ तीन विषय में सी ग्रेड (माजिर्नल) मिला है, संपूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थी तीन से अधिक विषयों में संपूरक परीक्षा नहीं दे सकते. परीक्षा आवेदन पत्र के साथ वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2013 का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं पंजीयन की अभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है.
1.26 लाख हुए फेल
मैट्रिक परीक्षा 2013 में राज्य भर में 1,26084 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. इनमें से वैसे परीक्षार्थी, जो तीन विषय में फेल हैं, मैट्रिक संपूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 4,69,667 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.