रांची : महाशिवरात्रि 14 फरवरी बुधवार को है. इस दिन उदया तिथि में चतुर्दशी मिल रही है. बुधवार को रात्रि 12.17 बजे तक चर्तुदशी है. इस कारण इसी दिन महाशिवरात्रि मनायी जायेगी. डा सुनील बर्मन ने क हा कि स्कंदपुराण में कहा गया है कि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को यदि यह तिथि मिल रही है, तो इस दिन उपवास करना सर्वोत्तम है. इस दिन शाम में प्रदोष काल भी मिल रहा है. बुधवार को प्रात: साढ़े तीन बजे पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक शुरू हो जायेगा. इसी दिन राजधानी के अन्य सभी शिवालयों में भी जलाभिषेक, विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक अौर महामृत्युंजय मंत्र का जाप होगा.
Advertisement
रांची : महाशिवरात्रि 14 को, निकलेगी शिव बारात
रांची : महाशिवरात्रि 14 फरवरी बुधवार को है. इस दिन उदया तिथि में चतुर्दशी मिल रही है. बुधवार को रात्रि 12.17 बजे तक चर्तुदशी है. इस कारण इसी दिन महाशिवरात्रि मनायी जायेगी. डा सुनील बर्मन ने क हा कि स्कंदपुराण में कहा गया है कि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को यदि यह तिथि मिल रही […]
पहाड़ी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकलेगी बारात : श्री शिव बारात आयोजन समिति, पहाड़ी मंदिर की अोर से बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पहाड़ी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली जायेगी. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने कहा कि यह झांकी पहाड़ी मंदिर से दिन के 1:30 बजे निकलेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. वहां बारात का स्वागत व विवाह संपन्न होगा.
शिविर लगा कर बारातियों का होगा स्वागत : बारात का विभिन्न जगहों पर धार्मिक व सामाजिक संगठनों की अोर से स्वागत किया जायेगा. इसके लिए जगह-जगह शिविर लगाये जायेंगे. बारात में आकर्षण का केंद्र झांकियां, खरसावां सरायकेला का छउ नृत्य, हाथी-घोड़े, पंजाबी ढोल-नगाड़े, पालकी व रथ होंगे. उन्होंने सभी भक्तों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है.
बारात में जो शामिल होंगे : मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सूरजभान सिंह, विनय सरावगी, राजकुमार, दीपक लाल, राजू काठपाल, जीतू अरोड़ा, संजय सिंह लल्लू, नंदकिशोर सिंह, ललित ओझा, नितिन अग्रवाल, उत्तम यादव, दिलीप गुप्ता सहित अन्य सदस्य.
समितियां करेंगी जीवंत झांकियों का प्रदर्शन, शहर में विभिन्न जगहों पर होगा बारातियों का स्वागत
महाकाल नगरी उज्जैन से बारात में शामिल होने आयेंगे कलाकार
प्राचीन श्री राम मंदिर शिव बारात समिति द्वारा 14 को शिव बारात निकाले जाने की तैयारी अंतिम चरण में है. शिव बारात समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि भूत-प्रेत के अलावा 21 नगाड़े के साथ स्थानीय कलाकार बारात का नेतृत्व करेंगे. पुरुलिया का छऊ नृत्य, कोडरमा की ताशा पार्टी, धनबाद की मशहूर भजन मंडली भी बारात की शोभा बढ़ायेंगे. महाकाल नगरी उज्जैन से कलाकार एक वाहन में भोले बाबा, देवी पार्वती, राधा-कृष्ण, दो बसहा व हनुमान जी के रूप में बारात में शामिल होंगे.
ये रास्ते भर अपने विभिन्न कार्यक्रम दिखा कर भक्तों को आशीर्वाद देंगे. बुधवार की शाम चार बजे रांची रेलवे स्टेशन के समीप आरपीएफ बैरक स्थित शिव मंदिर से बारात निकलेगी. यह राम मंदिर, महादेव मंड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर होते हुए हनुमान शिव मंदिर केतारी बागान पहुंचेगी, जहां रात्रि में विवाह संपन्न होगा. केतारीबागान में बरातियों का स्वागत और विवाह की तैयारियों में मुख्य रूप से विक्की शर्मा, आकाश महतो, सुमित श्रीवास्तव, मामा, छत्रधारी महतो, रोहित सिंह, गौतम देव सहित अन्य भक्त लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement