Advertisement
444 बेघर में से 165 ने ही कराया सत्यापन
रांची. राज्य सरकार द्वारा इस्लाम नगर के बेघरों के लिए पॉलिटेक्निक कैंपस में ही अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है. बेघरों को फ्लैट आवंटन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम द्वारा नये सिरे से लाभुकों का सत्यापन किया जा रहा है. लेकिन, इस सत्यापन कार्य में भी अब नेतागिरी […]
रांची. राज्य सरकार द्वारा इस्लाम नगर के बेघरों के लिए पॉलिटेक्निक कैंपस में ही अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है. बेघरों को फ्लैट आवंटन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम द्वारा नये सिरे से लाभुकों का सत्यापन किया जा रहा है.
लेकिन, इस सत्यापन कार्य में भी अब नेतागिरी होने लगा है. हालत यह है कि जिन 444 लोगों को इस भवन में फ्लैट मिलना है, उसमें से केवल 165 लोगों ने ही अपना सत्यापन करवाया है.
यहां लोगों के मन में यह बात बैठायी जा रही है कि अगर उन्होंने सत्यापन कर दिया, तो ऐसे लोगों को भविष्य में फ्लैट की किस्त देनी पड़ेगी. लोगों के बीच उपजे इस ऊहापोह के स्थिति के संबंध में वार्ड पार्षद नाजिमा रजा ने कहा कि कुछ लोग नेतागिरी करने में लगे हुए हैं, वे नहीं चाहते हैं कि बेघरों को घर मिले. इसलिए ऐसे लोगों को सत्यापन करने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया, तो फिर मन में किसी तरह की शंका किसी को नहीं रखनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement