Advertisement
ऑटो चालक महासंघ ने जो लिस्ट जारी की थी उसमें फर्जीवाड़ा कर वसूल रहे ज्यादा किराया
राजधानी में ऑटो चालकों की चालाकी रांची : राजधानी के ऑटो चालक अपनी चालाकी से झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की छवि खराब कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले महासंघ ने डीजल ऑटो का किराया बढ़ाने की घोषणा की थी. इसकी लिस्ट शहर के सभी अखबारों में भी प्रकाशित की गयी थी. लेकिन, कई […]
राजधानी में ऑटो चालकों की चालाकी
रांची : राजधानी के ऑटो चालक अपनी चालाकी से झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की छवि खराब कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले महासंघ ने डीजल ऑटो का किराया बढ़ाने की घोषणा की थी. इसकी लिस्ट शहर के सभी अखबारों में भी प्रकाशित की गयी थी. लेकिन, कई ऑटो चालकों ने बड़ी चालाकी से महासंघ के अध्यक्ष का हस्ताक्षर युक्त नया लिस्ट तैयार कर लिया है और उसकी फोटो कॉपी ऑटो पर चिपका कर उसी के हिसाब से किराया वसूल रहे हैं.
एक यात्री की शिकायत पर प्रभात खबर ने इस मामले की पड़ताल की, तो सच्चाई सामने आय गयी. अखबारों को दी गयी लिस्ट के मुताबिक कचहरी से कांटाटोली का भाड़ा 13 रुपये है. वहीं, जो लिस्ट कुछ ऑटो चालक अपने अॉटो में लगाकर चल रहे हैं उसमें कचहरी से कांटाटोली का भाड़ा 16 रुपये है. इस पर यात्रियों और ऑटो चालकों में भाड़े को लेकर बहस भी हो जा रही है.
ऑटो चालक अपने द्वारा तैयार किये गये लिस्ट में झारखंड प्रदेश डीजल चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी का हस्ताक्षर दिखाते हुए उसे सही बता रहे हैं, जबकि यात्री अखबारों में छपे किराये का हवाला दे रहे हैं. आमलोगों का कहना है कि ऑटो या किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भाड़ा महासंघ या कोई यूनियन तय नहीं कर सकता है. वह केवल भाड़ा बढ़ाने का प्रस्ताव प्रशासन के पास भेज सकता है, लेेकिन भाड़ा तय करने का अधिकार जिला प्रशासन को ही है. इधर, भाड़ा बढ़ाये जाने का विराेध नारी शक्ति झारखंड की आरती बेहरा व संगठन के अन्य सदस्यों ने की है. आरती बेहरा ने नगर विकास सह परिवहन मंत्री सीपी सिंह से हर रोड में सिटी बस चलाने की मांग की है.
अधिक भाड़ा न दें यात्री
दो और तीन फरवरी को ऑटो चालक महासंघ ने जारी की थी बढ़े हुए भाड़े की लिस्ट
कुछ चालकों ने मूल लिस्ट से महासंघ के अध्यक्ष का हस्ताक्षर कॉपी कर तैयार की नयी लिस्ट
कुछ ऑटो चालको ने मेरे द्वारा जारी भाड़ा के लिस्ट पर सादा कागज लगा कर बढ़ा हुए भाड़ा का फाेटो काॅपी करा ली है और उसे ऑटो में चिपका दिया है. अखबार में छपा ऑटो भाड़ा ही सही है. यात्री अधिक भाड़ा न दें. महासंघ के सदस्य फर्जीवाड़ा करने वाले चालकों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करेंगे.
दिनेश सोनी, अध्यक्ष,
डीजल ऑटो चालक महासंघ
झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष ने कहा यही किराया सही है, यात्री इसी के आधार पर करें भुगतान
मार्ग बढ़ा हुआ किराया (रुपये में)
अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ 13
अरगोड़ा चौक से वैष्णोदेवी नगर 11
अरगोड़ा चौक से शालीमार बाग गोविंद राम स्कूल तक 10
अरगोड़ा चौक से इलाही नगर पुल तक 09
पिपरा टोली से कटहल मोड़ 11
पिपरा टोली से शालीमार बाग 09
पिपरा टोली से इलाही नगर दीपाटोली 08
दीपाटोली से कटहल मोड़ 09
दीपाटोली से पुंदाग ओपी तक 08
शालीमार बाग से कटहल मोड़ 08
कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक 13
कटहल मोड़ पिपरा टोली गैस गोदाम 11
कटहल मोर से दीपाटोली लाला लाजपत राय 10
कटहल मोड़ से शालीमार बाग इलाही नगर 09
माता वैष्णो देवी नगर से अरगोड़ा चौक तक 11
माता वैष्णो देवी नगर से पिपरा टोली तक 10
माता वैष्णो देवी नगर से लाला लाजपत राय 08
शालीमार बाग से अरगोड़ा चौक तक 10
मार्ग बढ़ा हुआ किराया (रुपये में)
शालीमार बाग से पिपरा टोली तक 09
इस मार्ग पर लोकल भाड़ा चढ़-उतर 05
कांटाटोली से कोकर चौक 07
कांटाटोली से सरना टोली 08
कांटाटोली से इमाम कोठी मदन ढाबा 09
कांटाटोली से दीपाटोली 10
कांटाटोली से बूटी स्कूल 15
कांटाटोली से बीएसएनएल ट्रेनिंग सेंटरु 16
बूटी मोड़ से बीआइटी 10
कांटाटोली से बीआइटी विकास 20
कांटाटोली से अपोलो इरबा 22
कांटाटोली से ओरमांझी ब्लॉक या ओरमांझी थाना 28
चौधरी पंप से कांटाटोली 17
ओरमांझी थाना से कांटाटोली 28
बीआइटी से बूटी मोड़ 08
बूटी मोड़ से कोकर 07
खेलगांव मोड़ से कांटाटोली 12
बीआइटी से कोकर 15
सवाल : इनोवेटिव क्या किया
जवाब : इंफोर्समेंट टीम बनायी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement