Advertisement
शिक्षक प्रोन्नति नियामवली संशोधन कमेटी का विस्तार
रांची : झारखंड प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 में संशोधन के लिए गठित कमेटी का विस्तार किया गया है. कमेटी में मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है. कमेटी में बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह, रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक […]
रांची : झारखंड प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 में संशोधन के लिए गठित कमेटी का विस्तार किया गया है. कमेटी में मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है.
कमेटी में बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह, रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर, जेपीएससी प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव कन्हैया ठाकुर, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष रविकांत अकेला, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल, झारखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव संजय कुमार, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बासुकी नाथ राय व आदिवासी झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव मंटू मुर्मू को शामिल किया गया है. कमेटी की बैठक नौ फरवरी को प्राथमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में 11 बजे से होगी. शिक्षक संगठनों ने कमेटी में सभी संघ के प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग विभाग से की थी.
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने कहा है कि संघ की ओर से इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा गया था. संघ ने मान्यता प्राप्त संगठन को कमेटी में शामिल करने की मांग की थी. जेपीएससी प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव कन्हैया ठाकुर झारखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव संजय कुमार ने भी विभाग के निर्णय का स्वागत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement