Advertisement
झारखंड : बरवादाग की महिलाओं ने जोन्हा में चलाया अभियान, उठी आवाज, हड़िया-दारू बंद करो
अनगड़ा : प्रखंड के बरवादाग पंचायत की महिलाओं ने मंगलवार को जोन्हा साप्ताहिक बाजार में नशामुक्ति रैली निकाल कर लोगों से नशापान से दूर रहने की अपील की. बरवादाग पंचायत क्षेत्र की करीब 500 महिलाओं ने मंगलवार को जोन्हा साप्ताहिक बाजार में एकत्रित होकर यह रैली निकाली. रैली का नेतृत्व सीताडीह की रंभा देवी कर […]
अनगड़ा : प्रखंड के बरवादाग पंचायत की महिलाओं ने मंगलवार को जोन्हा साप्ताहिक बाजार में नशामुक्ति रैली निकाल कर लोगों से नशापान से दूर रहने की अपील की. बरवादाग पंचायत क्षेत्र की करीब 500 महिलाओं ने मंगलवार को जोन्हा साप्ताहिक बाजार में एकत्रित होकर यह रैली निकाली. रैली का नेतृत्व सीताडीह की रंभा देवी कर रही थीं.
रैली में सीताडीह, बेल टोली, आम टोली, बरवादाग, पहाड़सिंग, जिंतुपिढ़ी, हाराहांगा, डुमरगढ़ी, आसरी, जोड़ीमहुआ, कांशीडीह, जरूवाडीह, मुशंगु, नवाडीह सहित अन्य जगहों की महिलाएं बैनर व तख्ती के साथ शामिल हुईं. रैली में शामिल महिलाएं नशे से दूर रहो, महिलाएं हड़िया-दारू बंद करो, आधी रोटी खाओ-दारू पीना छोड़ो, जिसने किया नशा-उजड़ा उसका घर-संसार, नशापान छोड़ो-बच्चों का भविष्य संवारों, नहीं पीयेंगे दारू-बनायेंगे विकसित गांव सहित अन्य नारे लगा रही थीं. रैली के माध्यम से सरकार से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग की गयी. रैली में सावित्री देवी, सनम देवी, चिंता देवी, सरूवाला देवी, सुनीता देवी, बैशाखी देवी, गौरी देवी, फगनी देवी, सीमा देवी, अंजली देवी, यशोदा देवी, विमला देवी, आनंदो देवी, कुंती देवी, शीला देवी, अनिता देवी, लगनी देवी, ललिता देवी, रेखा देवी, बारनी देवी, झमकी देवी सहित अन्य शामिल थीं.
अवैध शराब के खिलाफ जंग छेड़कर बरवादाग पंचायत की महिलाओं ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. महिलाओं को नशा के खिलाफ कार्रवाई में जब भी आवश्यकता होगी, पुलिस बल उनके साथ होगा.
रामबाबू मंडल, थानेदार, अनगड़ा
सीताडीह व बरवादाग में महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा पूर्ण नशाबंदी अभियान स्वागतयोग्य कदम है. इस क्षेत्र की महिलाओं ने साहस भरा कदम उठाया है. इसमें हमारा भी सहयोग रहेगा.
जयप्रकाश करमाली, सीओ
लाेगाें का परिवार उजड़ रहा है, युवावस्था में ही मर रहे हैं लाेग
महिलाओं ने बताया कि नशापान के कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है. लोगों का परिवार उजड़ रहा है. लोग युवावस्था में ही नशे के कारण मर रहे हैं. इसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है. शराब के कारण ही घरेलू हिंसा समेत अन्य सड़क दुर्घटनाएं होती है.
शराब समाज में अभिशाप है. यह हंसते-खेलते परिवार को बर्बाद करता है. कहा कि महिलाएं जाग गयी हैं. अब किसी भी हालत में नशा स्वीकार नहीं होगा. अभी नशापान के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्थिति में फिर भी सुधार नहीं हुआ, तो हड़िया-दारू बेचनेवाले लोगों एवं नशेड़ियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जायेगी.
रैली में शामिल महिलाओं से नशेड़ी उलझा, हुई पिटाई : जोन्हा बाजार में महिलाओं की नशामुक्ति रैली देख कर हड़िया-दारू बेचनेवाले लोग जहां-तहां हड़िया-दारू छिपाकर भागने लगे. अभियान में निकली महिलाएं काफी संयमित थीं. वे हड़िया-दारू बेचनेवाले को सिर्फ चेतावनी दे रही थी. इसी बीच एक नशेड़ी उनसे उलझ गया. उन्हें धमकियां देने लगा. महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में वह माफी मांगते हुए भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement