Advertisement
झारखंड : शादी के बाद युवती का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में जांच पूरी
रांची : शादी के बाद युवती का अपहरण कर 14 लाख फिरौती मांगने के मामले में लालपुर थाना में दर्ज केस की आरंभिक जांच सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता ने पूरी कर ली है. जांच में चुटिया निवासी भाजपा नेत्री नीलम सिंह, उनके पुत्र राहुल सिंह, अजीत सिंह और प्रशांत सिंह के खिलाफ कोई ठोस […]
रांची : शादी के बाद युवती का अपहरण कर 14 लाख फिरौती मांगने के मामले में लालपुर थाना में दर्ज केस की आरंभिक जांच सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता ने पूरी कर ली है. जांच में चुटिया निवासी भाजपा नेत्री नीलम सिंह, उनके पुत्र राहुल सिंह, अजीत सिंह और प्रशांत सिंह के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं.
आरंभिक जांच में किसी पर युवती का वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर जबरन कोर्ट में शादी करने, फिर युवती का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती के रूप में पैसे मांगने की बात की पुष्टि नहीं हुई है. जांच के दौरान कुछ लोगों के बयान भी लिये गये. लेकिन किसी के बयान से आरोप की पुष्टि नहीं है. इसलिए केस में सिटी डीएसपी ने दोबारा तकनीकी और अन्य बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया है. इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि चरही निवासी युवती की शिकायत पर लालपुर थाना में तीन दिसंबर को भाजपा नेत्री नीलम सिंह, उनके पुत्र राहुल सिंह, अजीत सिंह और प्रशांत सिंह के खिलाफ खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
युवती ने आरोप लगाया था कि राहुल, अजीत व प्रशांत सिंह ने कैंपस के बहाने उसे बुलाया और इंटरव्यू के बहाने राहुल उसे अपनी मां के पास ले गया. इसी क्रम में उनलोगों ने मुझे केक खिलाया और मैं बेहोश हो गयी. फिर एक कमरे में राहुल के साथ मेरा वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो के नाम पर मुझे ब्लैकमेल किया जाने लगा. आरोपियों ने मेरा डॉक्यूमेंट भी रख लिया. फिर कोर्ट में शादी कर ली. अंत में उसका अपहरण कर उसके पिता से फिरौती के रूप में पैसे मांगने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement