Advertisement
झारखंड स्किल समिट 2018 : रोजगार मिला 26,674 को, पर अब तक ज्वाइन किया मात्र 5816 ने, जानें मामला
II सुनील कुमार झा II रांची : इस साल 12 जनवरी को हुए स्किल समिट में रोजगार पानेवाले 26,674 अभ्यर्थियों में से अब तक मात्र 5816 का ही विभिन्न जगहों पर योगदान सुनिश्चित हो पाया है. शेष सभी अभ्यर्थियों ने अब तक योगदान नहीं दिया है. इन्हें नौकरी में योगदान देने के लिए अब सरकार […]
II सुनील कुमार झा II
रांची : इस साल 12 जनवरी को हुए स्किल समिट में रोजगार पानेवाले 26,674 अभ्यर्थियों में से अब तक मात्र 5816 का ही विभिन्न जगहों पर योगदान सुनिश्चित हो पाया है. शेष सभी अभ्यर्थियों ने अब तक योगदान नहीं दिया है. इन्हें नौकरी में योगदान देने के लिए अब सरकार की ओर से काउंसेलिंग करायी जा रही है. उन्हें योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
प्रशिक्षण देनेवाली संस्थान और कॉलेजों के प्राचार्य को भी अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग करने को कहा गया है. काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों के अभिभावक को भी बुलाया जा रहा है. झारखंड स्किल मिशन सोसाइटी प्रतिदिन इसकी समीक्षा कर रहा है. कौशल विकास मिशन ने सभी विभागों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. अभ्यर्थियों को योगदान देने को लेकर डोरंडा कॉलेज में विभाग की ओर से कॉल सेंटर बनाया गया है. सेंटर एक-एक अभ्यर्थियों से संपर्क कर रहा है.
भेजा जा रहा नियुक्ति पत्र : स्किल समिट में रोजगार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अब भी नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र प्रशिक्षण देनेवाली संस्था, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों को भेजा गया है.
नियुक्ति पत्र वितरण की भी समीक्षा की जा रही है. कॉलेज, पोलिटेक्निक संस्थान और प्रशिक्षण देनेवाली संस्थान से नियुक्ति पत्र वितरण की स्थिति की जानकारी ली जा रही है. जिन अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र नहीं लिया है, उन्हें बुलाया जा रहा है. आठ से 11 जनवरी तक रांची खेलगांव में हुए अंतिम मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में नियुक्त हुए कुछ अभ्यर्थियों के ऑफर लेटर में गड़बड़ी है. नियुक्ति करनेवाली कंपनियों को इसमें सुधार करने को कहा गया है.
12 जनवरी को खेलगांव में हुआ था स्किल समिट
नियुक्त अभ्यर्थियों की हो रही काउंसेलिंग
योगदान देने के लिए प्रेरित कर रही है सरकार
काउंसेलिंग में अभिभावक को भी बुलाया जा रहा
डोरंडा कॉलेज में बनाया गया है कॉल सेंटर, अभ्यर्थियों से ली जा रही जानकारी
अभ्यर्थियों के योगदान देने की प्रक्रिया की समीक्षा हो रही है. डोरंडा कॉलेज में कॉल सेंटर बनाया गया है.एक-एक अभ्यर्थियों से संपर्क किया जा रहा है. रोजगार पानेवाले अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का योगदान सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है. सभी विभाग अपने स्तर से नियुक्ति पत्र वितरण व अभ्यर्थियों के योगदान की निगरानी कर रहे हैं. अब तक 5816 अभ्यर्थियों ने योगदान दिया है. इसके अलावा और भी अभ्यर्थियों ने योगदान दिया है, जिसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.
रवि रंजन, निदेशक, झारखंड
स्किल मिशन सोसाइटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement