Advertisement
झारखंड : जानें लालू प्रसाद से जेल में उनके बेटे तेज प्रताप के अलावा कौन मिलने पहुंचे जिनकी खूब चर्चाएं हुई
रांची : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद से मिलने उनके बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सोमवार को होटवार पहुंचे़ उनके साथ पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव व दरभंगा के बहादुरपुर के पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव भी थे़ हालांकि तेज प्रताप ने मीडिया से बात नहीं की़ […]
रांची : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद से मिलने उनके बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सोमवार को होटवार पहुंचे़ उनके साथ पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव व दरभंगा के बहादुरपुर के पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव भी थे़ हालांकि तेज प्रताप ने मीडिया से बात नहीं की़ इसके बाद लालू पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे. कोर्ट में जितनी देर लालू प्रसाद रहे, तेज प्रताप उनके साथ रहे़
बिहार के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी भी लालू से मिले. हालांकि उन्होंने लालू से मिलने की बात से इनकार किया. उदय नारायण चौधरी के बारे में जेल अधीक्षक अशोक कुमार चाैधरी ने बताया कि उदय नारायण चौधरी हमारे संबंधी हैं. वे मुझसे मिलने आये थे. वहीं बिहार की राजनीति में उदय नारायण चौधरी के लालू से मिलने को लेकर यह कहा जा रहा है कि वह राजद में जाने वाले हैं और केवल औपचारिकता बाकी है़ उदय नारायण चौधरी के मीडिया से बात नहीं करने और दूसरे रास्ते से निकल जाने पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
लालू एक विचारधारा हैं : देवेंद्र यादव
बिहार के पूर्व मंत्री (वर्तमान में बिहार के सपा अध्यक्ष ) देवेंद्र प्रसाद यादव ने लालू से मुलाकात करने के बाद कहा कि लालू प्रसाद एक विचारधारा है़ विरोधी दल यह न समझें कि लालू के जेल जाने से राजद या बिहार में सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने वालों में बिखराव हो जायेगा. लालू प्रसाद सामाजिक न्याय के पुरोधा है़
सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए हर तरह का प्रयास यूपीए करेगा़ राजद व यूपीए धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करता है़ रणनीति व रण कौशल के मुद्दे पर लालू से चर्चा हुई़ देवेंद्र ने कहा कि हमें न्याय प्रणाली पर पूरा विश्वास है़
निचली अदालत ने लालू को सजा दी है. ऊपरी अदालत से उन्हें न्याय मिलेगा़ उन्होंने बताया कि लालू का स्वास्थ्य ठीक है़ सोमवार को लालू से मिलने बिहार के राजद नेता मनोज यादव, सुनीला देवी व अालोक यादव भी पहुंचे थे़ झारखंड राजद के महासचिव अनिल सिंह आजाद ने बिहार से अाये राजद नेताओं का जेल गेट पर स्वागत किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement