Advertisement
झारखंड : संदेह पर गार्ड को एक दिन के लिए बैठा दिया, विक्षिप्त महिला को रिनपास भेजा
रिम्स में विक्षिप्त महिला के साथ मारपीट का मामला, प्रबंधन ने कहा : घटना स्पष्ट नहीं रांची : रिम्स में एक गार्ड द्वारा विक्षिप्त महिला को मारने का वीडियो फुटेज जारी होने के बाद अस्पताल प्रबंधन मामले की सच्चाई जानने में जुट गया है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग का आदेश मिलने बाद रिम्स के डिप्टी […]
रिम्स में विक्षिप्त महिला के साथ मारपीट का मामला, प्रबंधन ने कहा : घटना स्पष्ट नहीं
रांची : रिम्स में एक गार्ड द्वारा विक्षिप्त महिला को मारने का वीडियो फुटेज जारी होने के बाद अस्पताल प्रबंधन मामले की सच्चाई जानने में जुट गया है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग का आदेश मिलने बाद रिम्स के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासनिक) गिरिजाशंकर प्रसाद ने वीडियो फुटेज के आधार पर घटनास्थल की पहचान की.
उन्होंने 18 से 28 जनवरी तक का सीसीटीवी फुटेज भी देखा, लेकिन उसमें ऐसी कोई घटना नहीं दिखी. इसके बाद सीसीटीवी के इंचार्ज को दो माह तक के सीसीटीवी फुटेज की सीडी तैयार करने का आदेश दिया है. इधर, विक्षिप्त महिला को सोमवार को ही रिनपास भेज दिया गया.
इससे पहले डिप्टी डायरेक्टर ने जांच के लिए सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर को बुलाया. चूंकि मामला रविवार को प्रतीत हो रहा था, इसलिए रविवार को सेवा दे रहे गार्ड बिंदी यादव को भी बुलाया गया. उससे पूछताछ की गयी, लेकिन उसने बताया कि वह किचेन में कार्यरत है और इस घटना की जानकारी उसे नहीं है. वीडियो फुटेज से गार्ड के चेहरे का मिलान किया गया, लेकिन फुटेज में गार्ड का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया. हालांकि, सुरक्षा एजेंसी ने गार्ड बिंदी यादव को एक दिन के लिए बैठा दिया है.
कर्मचारियों ने कहा : एक माह पुराना है वीडियो फुटेज
डिप्टी डायरेक्टर ने किचेन के कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ की. एक कर्मचारी ने बताया कि कुछ लोग वीडियो फुटेज के बारे में पूछताछ करने आये थे. उसने बताया कि करीब एक माह पहले का मामला है. रिम्स के कुछ अन्य कर्मचारियों ने भी बताया कि यह फुटेज महीने भर पहले का है.
विक्षिप्त महिला को देखने रिनपास गये डिप्टी डायरेक्टर
डिप्टी डायरेक्टर के आदेश पर विक्षिप्त महिला को रिनपास भर्ती करा दिया गया. डिप्टी डायरेक्टर खुद रिनपास गये और महिला को देख कर आये. उन्होंने कहा कि रिम्स के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अगर उन्हें लगता है कि कोई मरीज विक्षिप्त है, तो उसे रिनपास रेफर करें. वहीं, रिनपास को भी उस मरीज को भर्ती लेना होगा. अगर रिनपास के डॉक्टरों को लगे कि मरीज का इलाज रिम्स में भी होना है, तो वह समय-समय पर इलाज के लिए भेज सकते हैं. लेकिन मरीज को रिनपास में ही रखना है.
मुख्यमंत्री ने भी गंभीरता से लिया इस मामले को
रिम्स में विक्षिप्त महिला के साथ हुई घटना को मुख्यमंत्री रघुवर दास गंभीरता से लिया है. साथ ही तत्काल कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला अक्षम्य है. किसी भी परिस्थिति में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने रिम्स प्रबंधन के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखें.
वीडियो फुटेज देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि गार्ड उसे मार नहीं रहा है, बल्कि उसे किचेन में जाने से रोकने का प्रयास कर रहा है. किचेन में मरीजों के लिए खाना तैयार होता है, इसलिए विक्षिप्त महिला को रोका जा रहा था.
डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement