Advertisement
प्रोजेक्ट बिल्डिंग, विधानसभा, एयरपोर्ट और हटिया रेलवे स्टेशन को अब अबाधित जलापूर्ति
नयी व्यवस्था. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बिछायी डेडिकेटेड पाइपलाइन रांची : राजधानी रांची स्थित झारखंड सचिवालय समेत चार महत्वपूर्ण संस्थानों को अब अबाधित जलापूर्ति की जायेगी. रविवार को हटिया जलागार के लटमा हिल से प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय, झारखंड विधानसभा, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और हटिया रेलवे स्टेशन के लिए अलग से डेडिकेटेड पाइप लाइन जोड़ी […]
नयी व्यवस्था. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बिछायी डेडिकेटेड पाइपलाइन
रांची : राजधानी रांची स्थित झारखंड सचिवालय समेत चार महत्वपूर्ण संस्थानों को अब अबाधित जलापूर्ति की जायेगी. रविवार को हटिया जलागार के लटमा हिल से प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय, झारखंड विधानसभा, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और हटिया रेलवे स्टेशन के लिए अलग से डेडिकेटेड पाइप लाइन जोड़ी गयी. विभाग के अवर प्रमंडल हटिया की ओर से इन सभी महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों के लिए 12 इंच की विशेष पाइप लाइन बिछायी गयी है.
हटिया रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए दो-दो लाख गैलन प्रतिदिन की क्षमता से जलापूर्ति की जायेगी. प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय और झारखंड विधानसभा के लिए अब 1.50-1.50 लाख गैलन पानी की आपूर्ति की जायेगी. प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शशि कुमार ने बताया कि पानी की राशनिंग के समय एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों से ही पानी की किल्लत को लेकर अबाधित जलापूर्ति की मांग की जा रही थी. इसको लेकर प्रोजेक्ट भवन में अलग ओवरहेड टैंक भी स्थापित किया गया. इतना ही नहीं इन चारों संस्थानों को जोड़ने के लिए विशेष पाइप लाइन भी बिछायी गयी हैं. लटमा हिल जलागार से इन जगहों पर अब साल भर 24 गुना 7 आधार पर पानी की आपूर्ति की जायेगी.
हटिया डैम से देर शाम तक बंद थी जलापूर्ति
हटिया डैम से डेडिकेटेड पाइप लाइन जोड़ने के लिए 40 से अधिक मुहल्लों में रविवार को देर शाम तक जलापूर्ति नहीं की गयी. पानी की आपूर्ति नहीं होने से कई मुहल्लों के लोग दिन भर परेशान रहे. शाम छह बजे के बाद हटिया डैम से नियमित जलापूर्ति की गयी. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि डेडिकेटेड पाइप लाइन को लटमा हिल से जोड़ने की वजह से पानी की आपूर्ति सुबह से बंद की गयी थी. पाइप लाइन को जोड़ने का काम शाम पांच बजे के बाद पूरा हुआ. इसके बाद से एचइसी आवासीय परिसर, विधानसभा, हिनू, बिरसा चौक, रेलवे काॅलोनी, डोरंडा, पीएचइडी काॅलोनी, हवाई नगर, हटिया, तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में जलापूर्ति शुरू की गयी.
02 लाख गैलन क्षमता से प्रतिदिन जलापूर्ति होगी हटिया स्टेशन को, एयरपोर्ट को भी मिलेगा इतना ही पानी
1.50 लाख गैलन पानी दिया जायेगा प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय को, रोजाना विधानसभा को भी इतना ही मिलेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement