Advertisement
झारखंड : रांची में भी करणी सेना का विरोध, सुजाता सिनेमा हॉल के बाहर ‘पद्मावत’ का लगा पोस्टर फाड़ा
रांची : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और उसका युवा विंग राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूरे देश में फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहा है. इसी क्रम में रविवार को करणी सेना के सदस्यों ने राजधानी रांची के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स का दौरा कर हॉल संचालकों से फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह […]
रांची : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और उसका युवा विंग राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूरे देश में फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहा है. इसी क्रम में रविवार को करणी सेना के सदस्यों ने राजधानी रांची के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स का दौरा कर हॉल संचालकों से फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया. विरोध के बाद सुजाता सिनेमा हॉल की दीवार पर लगे फिल्म पद्मावत का पोस्टर उतार दिया गया. इसके बाद सेना के सदस्यों ने पोस्टर को फाड़ दिया और फिल्म के निर्माताओं व कलाकारों के विरोध में नारेबाजी की.
इससे पहले राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को टैगोर हिल के पास डॉ अभय सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फिल्म पद्मावत को लेकर चर्चा की गयी. प्रदेश महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पद्मावत को रिलीज करने का आदेश देकर देश की करोड़ों लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.
इससे जनता को निराशा हुई है. उन्होंने सभी हिंदू संगठनों से फिल्म का रिलीज होने की तिथि पर सड़क पर उतर कर विरोध करने का आह्वान किया. बैठक में क्षत्रिय महासभा के कोषाध्यक्ष ललन सिंह, मनोज सिंह, धर्मवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, प्रदीप सिंह, पप्पू सिंह, मुकेश सिंह, रंजीत सिंह, ज्योतिंद्र नाथ शाहदेव, रंजीत सिंह, धनंजय सिंह, विश्वजीत सिंह, विनय सिंह, एमपी सिंह, सुनील सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement