14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जिलों में शिक्षकों को नहीं मिल पायी है प्रोन्नति

शिक्षक संघ ने प्रोन्नति नहीं मिलने के मामले की जांच की मांग की रांची : राज्य के दस जिलों के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को अब तक सभी ग्रेड में प्रावधान के अनुरूप प्रोन्नति नहीं मिली है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश के बाद भी सभी जिलों में शिक्षकों को प्रावधान […]

शिक्षक संघ ने प्रोन्नति नहीं मिलने के मामले की जांच की मांग की
रांची : राज्य के दस जिलों के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को अब तक सभी ग्रेड में प्रावधान के अनुरूप प्रोन्नति नहीं मिली है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश के बाद भी सभी जिलों में शिक्षकों को प्रावधान के अनुरूप सभी ग्रेड में प्रोन्नति नहीं मिली है. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसकी जांच की मांग की है.
संघ के प्रदेश महासचिव योगेंद्र तिवारी ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से उन सभी जिलों में अब तक प्रोन्नति नहीं मिलने के कारणों की जांच की मांग की है. जांच में दोषी पाये गये जिला शिक्षा अधीक्षक व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. संघ कहना है कि धनबाद, सिमडेगा, बोकारो, गुमला, गोड्डा, साहेबगंज, जामताड़ा, देवघर, पाकुड़ व सरायकेला में अब तक शिक्षकों को प्रावधान के अनुरूप प्रोन्नति नहीं मिली है. शिक्षक प्रोन्नति को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को इस संबंध में कई बार निर्देश दिया गया, इसके बाद भी प्रोन्नति नहीं मिला है. प्रोन्नति नहीं देने पर जिला शिक्षा अधीक्षक के वेतन पर भी रोक लगायी गयी थी, जिला शिक्षा अधीक्षक के वेतन पर से रोक भी हटा ली गयी, पर शिक्षकों को अब तक प्रोन्नति नहीं मिली.
आंदोलन की चेतावनी
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की प्रोन्नति काे लेकर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. संघ ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. प्रोन्नति, अंतर जिला स्थानांतरण, अनुकंपा पर नियुक्ति शिक्षकों को प्राेन्नति, प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, केंद्र की अनुशंसा के अनुरूप राज्य में शिक्षकों को भत्ता का भुगतान, उर्दू शिक्षकों के नियमित वेतन के भुगतान का मामला लंबित है. शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें