रांची : मुख्य सचिव ने शहर की इंटर कनेक्टिंग सड़कों को शीघ्र बनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग से कहा है कि योजनाअों की स्वीकृति की सारी प्रक्रियाएं जल्द पूरी की जायें. श्रीमती वर्मा ने रांची शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए यह निर्देश दिया है. मालूम हो कि हर दिन शहर की महत्वपूर्ण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
छुट्टी के दिनों में भी शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे निबटने के लिए ही पथ निर्माण विभाग ने शहर के अंदर से ही दूसरी वैकल्पिक सड़क बनाने का फैसला लिया, ताकि मुख्य मार्ग की भीड़ डाइवर्ट हो सके और जाम कम हो. इसके बाद ही पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के नेतृत्व में शहर के कई इलाकों का सर्वे किया गया. इसके बाद कुछ सड़कों को बनाने का निर्देश दिया. इनमें से कुछ सड़कों का सर्वे कराया जा रहा है. वहीं कुछ का डीपीआर भी तैयार हो गया है.
रातू रोड में देवी मंडप गली से होते हुए कांके डैम से कांके रोड के बीच सड़क व पुल का निर्माण
डोरंडा में नेपाल हाउस के पीछे से होते हुए रांची रेलवे स्टेशन तक फोरलेन सड़क का काम
रांची रेलवे स्टेशन से राजेंद्र चौक डोरंडा तक टू लेन सड़क का काम
मारवाड़ी कॉलेज से होते हुए बड़ा तालाब के चारों अोर की सड़क का काम
बड़ा तालाब से हरमू सब्जी मंडी के पीछे से होते हुए सहजानंद चौक तक सड़क निर्माण
सर्कुलर रोड में नियोजनालय से होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक सड़क का निर्माण
कटहल मोड़ से अरगोड़ा तक फोरलेन सड़क का निर्माण
कांटाटोली के रैयतों को अगले माह
से मुआवजा मिलने की संभावना
रांची़ कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए जिन लोगों से जमीन ली गयी है, उन्हें संभवत: फरवरी से मुआवजा का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. मुआवजा से संबंधित संचिका प्रमंडलीय आयुक्त को भेज दी गयी थी. वहां से संचिका को संबंधित विभाग को भेजा गया है. मुआवजा की स्वीकृति मिलते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.कांटाटोली चौक पर फ्लाइओवर के लिए 426.80 डिसमिल जमीन के अलावा 67 पक्के एवं 40 कच्ची संरचनाओं का अधिग्रहण किया जा रहा है.
इधर, हरमू फ्लाइओवर निर्माण के लिए 3.809 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. जमीन अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है. 60 दिन फरवरी माह के पहले हफ्ते में खत्म हो रहा है. इन 60 दिनों में जो भी आपत्तियां आयी थीं, उन आपत्तियों का निराकरण करने के बाद भू-अर्जन विभाग अंतिम नोटिस जारी करेगा. इसके बाद एक माह का समय दिया जायेगा. संभवत: मार्च में मुआवजा की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन खरीदेगा प्रशासन : बिरसा चौक से राजभवन तक सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है. प्रशासन ने लोगों को पहले जमीन खरीदने का प्रस्ताव दिया है. जमीन सरकारी दर पर खरीदी जायेगी. यदि लोग जमीन बेचने को इच्छुक नहीं हुए, तो जमीन का नियमों के अनुसार अधिग्रहण किया जायेगा. जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने लोगों से सात दिन में जमीन के दस्तावेज और जाति प्रमाणपत्र जिला भू-अर्जन कार्यालय में जमा करने को कहा है.
मुआवजा से संबंधित संचिका प्रमंडलीय आयुक्त से संबंधित विभाग को भेजी गयी
हरमू फ्लाइओवर के लिए संभवत मार्च में मुआवजा की प्रक्रिया शुरू की जायेगी
आपत्तियों का निराकरण करने के बाद भू-अर्जन विभाग अंतिम नोटिस जारी करेगा