13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : आदेश की हो रही अनदेखी, माननीयों के वाहनों से अब भी नहीं हट रहे बंपर

रांची : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आदेश के बाद भी माननीयों के वाहनों से बंपर नहीं हट रहा है. बुधवार को ऐसा ही नजारा विधानसभा परिसर में दिखा. गौरतलब है कि मंगलवार को ही लातेहार में बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी यादव की गाड़ी से नेम प्लेट हटाने के दौरान श्री यादव ने डीटीओ […]

रांची : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आदेश के बाद भी माननीयों के वाहनों से बंपर नहीं हट रहा है. बुधवार को ऐसा ही नजारा विधानसभा परिसर में दिखा. गौरतलब है कि मंगलवार को ही लातेहार में बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी यादव की गाड़ी से नेम प्लेट हटाने के दौरान श्री यादव ने डीटीओ की पिटाई कर दी थी. इसके बाद से अफसर भी माननीयों से पंगा लेने की जहमत नहीं उठा रहे हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि माननीयों को कौन याद दिलायेगा कि नियम का पालन उन्हें भी करना है. बहरहाल, मंत्रालय ने 21 दिसंबर 2017 को आदेश जारी किया था कि वाहन में आगे या पीछे बंपर का उपयोग नहीं करना है. ऐसा करने पर 1500 रुपया जुर्माने का प्रावधान है. नियम के मुताबिक किसी भी तरह का नेम प्लेट लगाना भी गैर कानूनी माना जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें