Advertisement
झारखंड की बेटी के मुंह में जूता ठूस देती थी दिल्ली की डॉक्टर, CM ने कहा, पीड़ित बच्ची को मिलेंगे 1 लाख
रांची : खूंटी के मुरहू स्थित जलासर गांव की रहने वाली बेटी के मुंह में दिल्ली की महिला डॉक्टर निधि (40) मुंह में जूता ठूस देती थी. इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं होता था, तो जलील करने के लिए वह पीड़िता के शरीर पर थूक देती थी. इंतहा तो तब हो गयी जब बच्ची […]
रांची : खूंटी के मुरहू स्थित जलासर गांव की रहने वाली बेटी के मुंह में दिल्ली की महिला डॉक्टर निधि (40) मुंह में जूता ठूस देती थी. इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं होता था, तो जलील करने के लिए वह पीड़िता के शरीर पर थूक देती थी. इंतहा तो तब हो गयी जब बच्ची के शरीर पर गर्म पानी डाल दिया और आखिरकार गर्म आयरन(प्रेस) से हाथों की अंगुलियों को जला दिया.
हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी डेंटिस्ट निधि को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन सवाल अब भी कायम है कि झारखंड की बेटियों पर देश की राजधानी में कब तक सितम का सिलसिला जारी रहेगा. क्योंकि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बेटियों के साथ अमानवीय घटनाएं दिल्ली के साथ अन्य प्रदेशों में सामने आ चुकी हैं.
इस मामले में यह बात भी सामने आयी है कि राम नामक शख्स ने पीड़िता को डॉक्टर के यहां घरेलू काम के लिए रखवाया था. जबकि खूंटी से उसे अनिता नामक महिला अपने साथ काम दिलाने का झांसा देकर बच्ची को दिल्ली ले गयी थी.
पीड़ित बच्ची को मिलेंगे एक लाख
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि दिल्ली में अत्याचार और क्रूर व्यवहार की शिकार हुई झारखंड की नाबालिग बच्ची को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये दिये जायेंगे. श्री दास ने कहा कि झारखंड की बेटी पर हुए अत्याचार से मन व्यथित है. मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली स्थित झारखंड भवन के प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर को बच्ची की समुचित देखभाल और इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि बच्ची को जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलाया जायेगा. साथ ही उस पर अत्याचार करनेवालों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement