10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…ताकि छात्र प्रद्युम्न जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो

बच्चों की सुरक्षा के उपाय पर प्राचार्यों के साथ की विस्तार से चर्चा रांची : राजधानी के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है, ताकि गुड़गांव स्थित रेयान विद्यालय के छात्र प्रद्युम्न के साथ हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो. इस सिलसिले में पिछले दिनों प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र […]

बच्चों की सुरक्षा के उपाय पर प्राचार्यों के साथ की विस्तार से चर्चा

रांची : राजधानी के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है, ताकि गुड़गांव स्थित रेयान विद्यालय के छात्र प्रद्युम्न के साथ हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो. इस सिलसिले में पिछले दिनों प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में सारे स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक बुलायी गयी. इसमें खासकर बच्चों की सुरक्षा के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की गयी.
बैठक में सभी विद्यालय प्रबंधनों को स्पष्ट तौर पर कहा गया कि प्राय: देखा जाता है कि कई स्कूलों में जूनियर व सीनियर विंग का टॉयलेट एक साथ है, जो नहीं होना चाहिए. सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने स्कूलों में जूनियर व सीनियर विंग का टॉयलेट अलग-अलग रखें. यही नहीं, बालक व बालिकाओं के टॉयलेट अलग-अलग दिशाओं में रखें.
जूनियर व सीनियर विंग के टाॅयलेट अलग-अलग रखे जायें
क्लास रूम में कर्मचारियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगायें
प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने प्राचार्यों से कहा है कि स्कूल बस के चालक व अन्य कर्मचारियों को क्लास रूम की तरफ प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करें. बस स्टाफ के बैठने के लिए विद्यालय में किसी अन्य जगह को चिह्नित करें, उनके लिए वहीं बैठने की व्यवस्था करें.
अगले सत्र तक क्लास रूम में सीसीटीवी लगायें
आयुक्त श्री मिश्र ने सभी निजी स्कूल प्रबंधनों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि विद्यालय के अलावा सभी क्लास रूम में भी सीसीटीवी लगायें. अगले सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व इसे लगा लें.
राइट टू एजुकेशन के अनुपालन के लिए बनी कमेटी
प्रत्येक स्कूलों में राइट टू एजुकेशन-2009 का अनुपालन सही तरीके से हो रहा है या नहीं, इसे देखने के लिए आठ सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने इस कमेटी को निर्देश दिया गया है कि विभिन्न स्कूलों की जांच कर छह माह के अंदर रिपोर्ट सौंपें
कमेटी में कौन-कौन हैं शामिल
एडीएम विधि-व्यवस्था, एसडीअो सदर अनुमंडल रविशंकर प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसपी यातायात, मोटरयान निरीक्षक व क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें