चारा घोटाला. न्यायाधीश और राजद सुप्रीमो के बीच नहीं हुई बात
Advertisement
खैनी भी मीडिया से पूछकर खाएं : लालू
चारा घोटाला. न्यायाधीश और राजद सुप्रीमो के बीच नहीं हुई बात रांची/ पटना : चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से फर्जी निकासी मामले में राजद सुप्रीमो शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह के कोर्ट में हाजिर हुए. करीब डेढ़ बजे लालू अपने समर्थकों के साथ कोर्ट रूम में आये थे. उस […]
रांची/ पटना : चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से फर्जी निकासी मामले में राजद सुप्रीमो शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह के कोर्ट में हाजिर हुए. करीब डेढ़ बजे लालू अपने समर्थकों के साथ कोर्ट रूम में आये थे. उस वक्त न्यायाधीश नहीं थे. लालू ने पहले बोतलबंद मिनरल वाटर का पानी पीया. फिर कांच के ग्लास में कड़क चाय पी. इस दौरान वे समर्थकों से बात करते रहे. इसी क्रम में लालू का ध्यान मीडिया वालों की ओर गया. बोले, का हो, एक ही पक्ष का समाचार लिखियेगा. दूसरे का भी पक्ष लिया कीजिए. सिर्फ लंदर-फंदर लिख देते हैं आपलोग. अब क्या मीडियावालों से पूछ कर खैनी खाएं.
इस पर एक मीडियाकर्मी ने कहा कि कोई बात नहीं लालू जी, आप कोर्ट से बाहर निकलियेगा तो अपना पक्ष दे दीजियेगा. इसके बाद लालू ने चुप्पी साध ली. कुछ देर बाद तय समय पर न्यायाधीश शिवपाल सिंह कोर्ट में आये. उन्होंने अलग-अलग मामलों की पहले सुनवाई की. फिर दुमका कोषागार मामले में कहा कि इस मामले में किसी भी आरोपित को कुछ कहना है तो वे 15 जनवरी तक दस्तावेज जमा कर दें. इस बार न्यायाधीश ने लालू सहित किसी भी आरोपित से कोई बात नहीं की. पेशी के बाद जब लालू जाने लगे तो न्यायाधीश की ओर देखते हुए गये, लेकिन वे अपने काम में व्यस्त रहे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement