13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम को सबसे ज्यादा टैक्स देनेवाले इस वार्ड में सुविधाओं का टोटा

वार्ड परिक्रमा. सीवरेज-ड्रेनेज योजना ने बिगाड़ी पूरे इलाके की सूरत रांची : वार्ड नंबर-4 की गिनती शहर के एक पॉश वार्ड के रूप में होती है. वार्ड के क्षेत्रफल में मोरहाबादी हरिहर सिंह रोड से लेकर चिरौंदी तक व बरियातू रोड के उत्तरी भाग का इलाका शामिल है. अगस्त 2017 में रांची नगर निगम द्वारा […]

वार्ड परिक्रमा. सीवरेज-ड्रेनेज योजना ने बिगाड़ी पूरे इलाके की सूरत
रांची : वार्ड नंबर-4 की गिनती शहर के एक पॉश वार्ड के रूप में होती है. वार्ड के क्षेत्रफल में मोरहाबादी हरिहर सिंह रोड से लेकर चिरौंदी तक व बरियातू रोड के उत्तरी भाग का इलाका शामिल है.
अगस्त 2017 में रांची नगर निगम द्वारा जिन टॉप पांच सर्वाधिक टैक्स देनेवाले वार्ड की सूची जारी की गयी थी, उसमें वार्ड नंबर-4 टॉप पर था. इस वार्ड से सर्वाधिक 1.42 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में नगर निगम में जमा किया गया था. इसके बावजूद यह वार्ड मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहा है.
इस वार्ड में कॉलोनियां तो बस गयी हैं, लेकिन सड़क आैर नालियों का नामोनिशान नहीं है. वार्ड पार्षद सुधा देवी की मानें, तो सीवरेज-ड्रेनेज प्रोजेक्ट की लेट लतीफी के कारण इस वार्ड के विकास कार्यों पर गहरा असर पड़ा है. अगर ये योजनाएं वार्ड में जल्द से जल्द पूरा हो जातीं, तो वार्ड के उन मोहल्लों में सड़कें बनायी जा सकती थी, जहां सड़क है ही नहीं.
तीन साल बाद बनी सड़क, लेकिन विवाद अब भी नहीं हुआ खत्म : तीन साल तक हरिहर सिंह रोड के सड़क का मामला चर्चा में रहा. इस सड़क को लेकर कई धरना प्रदर्शन हुए. तीन साल बाद सीवरेज बनाने वाली कंपनी ज्योति बिल्डटेक ने इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण तो करा दिया. लेकिन आधी आरसीसी व आधी पीसीसी बनाये जाने पर अब भी इस कॉलोनी के लोग इस सड़क पर सवाल उठाते हैं.
दो वार्ड पार्षद उतरेंगे इस बार चुनावी जंग में : नये परिसीमन के तहत इस वार्ड के कुछ मोहल्लों को काटकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. लेकिन इस बार इस वार्ड से दो-दो वार्ड पार्षद चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. वर्तमान में यह वार्ड ओबीसी अन्य के लिए आरक्षित है. ऐसे में इस बार इस वार्ड के वर्तमान वार्ड पार्षद सुधा देवी या उनके पति संजय सोनी चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं, वार्ड नंबर पांच एससी के लिए आरक्षित होने के कारण इस बार वार्ड पांच की पार्षद हुस्ना आरा भी इस वार्ड से चुनावी मैदान में उतरेंगी.
वार्ड की चौहद्दी
पूर्व में : बड़गाई चौक से बड़गाईं रोड में लेंब चौक नगर निगम सिमाना तक.
पश्चिम में : पोटपोटो नदी स्थित पुल से कुसुम विहार चौक, रामकृष्ष्ण मिशन आश्रम, शाही जामा मसजिद, हरिहर सिंह रोड में अंजलि अपार्टमेंट तक तथा यहां से हरिहर सिंह रोड मोड़ होते हुए बूटी बरियातू रोड तक.
उत्तर में : मोरहाबादी रोड में पोटपोटो नदी पर स्थित पुल से लेंब चौक तक.
दक्षिण में : बूटी रोड में हरिहर सिंह रोड से बड़गाईं चौक तक.
पांच साल में हुए ये काम
– 1400 एलइडी लगवाये गये पूरे वार्ड में – 4500 लोगों का राशन कार्ड बनवाया गया – 300 लोगों को वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन मिला – 125 लोगों को आवास दिये गये राजीव आवास से
– 680 लाभुकों को प्रधानमंत्री अावास योजना से अावास मिला -15 स्थलों पर बोरिंग और 10 जगहों पर मिनी एचवाइडीटी लगाया गया – 2.67 करोड़ रुपये की लागत से वाया शंकर नगर भरम टोली, चिरौंदी से बरियातू तक सड़क बनी – 1.66 करोड़ रुपये की लागत से दिव्यायन चौक से बरियातू रोड तक सड़क निर्माण – 22 पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में – 2.90 करोड़ रुपये में दिव्यायन तालाब व तेतर टोली तालाब का सौंदर्यीकरण कराया गया. जैसा कि वार्ड पार्ष ने बताया.
हरिहर सिंह रोड में तीन साल बाद सड़क तो बनी, लेकिन अब भी पूरी तरह से समस्या का समाधान नहीं हुआ है. एसबीआइ टावर के समीप अब भी सीवरेज का पानी सड़क पर बह रहा है.
दिलीप सिंह
सीवरेज-ड्रेनेज के नाम पर वार्ड के लोग पिछले दो साल से त्रस्त हैं. इस कारण कई मोहल्लों में सड़क व नाली का निर्माण बाधित रहा. अब इसमें तेजी आनी चाहिए. जलसंकट भी एक बड़ा मामला है.
संजय कृष्ण
वार्ड के तालाब का सौंदर्यीकरण तो हो गया है, लेकिन यहां ओपेन स्पेस की कमी है. इस वजह से कारण बच्चों का खेल-कूद घरों तक सिमट कर रह गया है. नगर निगम इसमें बढ़ोतरी करे.
दीपक साह
सीवरेज-ड्रेनेज के काम में लेट लतीफी के कारण भरम टोली में अब तक सड़क नहीं बन पायी है. इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों का रुख भी ढीला-ढाला रहा. पर अब इसमें देर नहीं होनी चाहिए.
विशेश्वर ठाकुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें