Advertisement
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में गुजरात व तेलंगाना को पछाड़ झारखंड अव्वल
रांची : ईज अॉफ डूइंग बिजनेस में गुजरात और तेलंगाना को पछाड़ते हुए झारखंड पहले स्थान पर पहुंच गया है. दिसंबर में झारखंड 11वें और 13वें स्थान पर था. हालांकि अभी तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. अभी डायनमिक रैंकिंग ही जारी हुई है. फाइनल रैंकिंग फरवरी में जारी होने की संभावना है. […]
रांची : ईज अॉफ डूइंग बिजनेस में गुजरात और तेलंगाना को पछाड़ते हुए झारखंड पहले स्थान पर पहुंच गया है. दिसंबर में झारखंड 11वें और 13वें स्थान पर था. हालांकि अभी तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. अभी डायनमिक रैंकिंग ही जारी हुई है. फाइनल रैंकिंग फरवरी में जारी होने की संभावना है. डिपार्टमेंट अॉफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन(डीआइपीपी) द्वारा हर दिन राज्यों की रैंकिंग जारी की जा रही है.
इसके अनुसार, छह दिसंबर 2017 को झारखंड 11 वें स्थान पर था, वहीं नौ जनवरी 2018 को 86.18 प्रतिशत स्कोर कर पहले स्थान पर पहुंच गया है. गुजरात का स्कोर 82.38 फीसदी और तेलंगाना का स्कोर 78.59 प्रतिशत है.
2015 में तीसरे स्थान पर था झारखंड : ईज अॉफ डूइंग बिजनेस में वर्ष 2015 में झारखंड तीसरे स्थान पर था. जबकि वर्ष 2017 में 90% से अधिक स्कोर करके भी झारखंड सातवें स्थान पर था. इस बार झारखंड ने 372 प्वाइंट के मानको को पूरा कर डीआइपीपी को भेज दिया है. इसका मूल्यांकन हो रहा है. अब तक 372 प्वाइंट में से 318 प्वाइंट का मूल्यांकन हो चुका है. अब तक हुए मूल्यांकन में 86.18% अंक लाकर झारखंड पहले स्थान पर है.
अभी डायनमिक रैंकिंग फाइनल रैंकिंग फरवरी में
डीआइपीपी की ओर से हर दिन राज्यों की रैंकिंग की जा रही हैै
दिसंबर में 13 वें स्थान पर था झारखंड
नौ जनवरी 2018 को जारी रैंकिंग
झारखंड 86.18 प्रतिशत
गुजरात 82.38 प्रतिशत
तेलंगाना 78.59 प्रतिशत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement