Advertisement
स्वच्छता में बड़े मोहल्लों को मात दे रही छोटी सी कॉलोनी
रांची : अपने घर के साथ-साथ आसपास के माहौल को साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी है. यह सभी जानते हैं, लेकिन ज्यादातर लाेग इसे नगर निगम या संबंधित विभाग की जिम्मेदारी मानकर टाल देते हैं. नतीजा, बीमारियां पनपती हैं. साथ ही इलाके की छवि खराब होती है, सो अलग. ‘साफ-सफाई नगर निगम की जिम्मेदारी है’ की […]
रांची : अपने घर के साथ-साथ आसपास के माहौल को साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी है. यह सभी जानते हैं, लेकिन ज्यादातर लाेग इसे नगर निगम या संबंधित विभाग की जिम्मेदारी मानकर टाल देते हैं.
नतीजा, बीमारियां पनपती हैं. साथ ही इलाके की छवि खराब होती है, सो अलग. ‘साफ-सफाई नगर निगम की जिम्मेदारी है’ की मानसिकता से ऊपर उठ कर गौरी इंक्लेव के लोग राजधानी के अन्य मोहल्लों के लिए स्वच्छता की मिसाल पेश कर रहे हैं.
गौरी इंक्लेव बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के मैत्री मार्ग में स्थित है. छोटी सी इस कॉलोनी में कुल 16 डुप्लेक्स हैं. लेकिन, इस कॉलोनी ही सफाई व्यवस्था और हरियाली बाहर से आनेवालों का मन मोह लेती है. बाहर से आनेवाले किसी भी व्यक्ति को पहली ही नजर यह कॉलोनी विदेश की कॉलोनी जैसी नजर आती है.
कचरे के नाम पर एक सूखा पत्ता भी नहीं दिखता
गौरी इंक्लेव की सफाई व्यवस्था ऐसी है कि यहां की सड़कों पर कागज का का टुकड़ा या सूख पत्ता तक नहीं दिखता है. कॉलोनी की यह सफाई व्यवस्था सोसाइटी के माध्यम से संचालित होती है. इसके तहत रोज सुबह सड़कों की सफाई की जाती है. वहीं, सभी घरों में डस्टबिन रखे गये हैं.
लोग अपने घर से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन मे रखते हैं और जब भी नगर निगम का कचरा उठानेवाला वाहन आते, कचरा उसे सौंप दिया जाता है. एक और खास बात यह है कि कॉलोनी में कहीं भी नाली नहीं दिखती है. हर घर के लिए इंडीविजुअल शॉकपिट का बनाया हुआ है. इसमें बारिश व घर से निकलने वाला पानी एकत्र होता है.
सीसीटीवी कैमरा व गार्ड से लैस है कॉलोनी
कॉलोनी के सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कॉलोनी के प्रवेश द्वार के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा गेट पर 24 घंटा गार्ड को तैनात रखा जाता है.
बाहर से आने वाले आगंतुकों की पूरी सूची यहां पर दर्ज की जाती है. सोसाइटी के सचिव राजकमल बताते हैं कि सबों के सहयोग से ही कॉलोनी इतना सुंदर बना हुआ है. हमें हमारे इस कॉलोनी पर गर्व है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement