Advertisement
झारखंड : पेट्रोल डाल कर ऑटो चालक को जलाने व गोली मारने का प्रयास, एक गिरफ्तार
कांटाटोली चौक स्थित घोष पेट्रोल पंप के पास की घटना बस एजेंट बारिक व बबलू ने ऑटो चालक को बचाया तीन लोग फरार, लोअर बाजार में प्राथमिकी दर्ज रांची : कांटाटोली चौक स्थित घोष पेट्रोल पंप के पास राजा, मोइनुद्दीन व दो अन्य युवक ने आॅटो चालक जिलानी अंसारी पर पेट्रोल डाल कर उसे जलाने […]
कांटाटोली चौक स्थित घोष पेट्रोल पंप के पास की घटना
बस एजेंट बारिक व बबलू ने ऑटो चालक को बचाया
तीन लोग फरार, लोअर बाजार में प्राथमिकी दर्ज
रांची : कांटाटोली चौक स्थित घोष पेट्रोल पंप के पास राजा, मोइनुद्दीन व दो अन्य युवक ने आॅटो चालक जिलानी अंसारी पर पेट्रोल डाल कर उसे जलाने का प्रयास किया़ राजा ने गोली मारने के लिए कट्टा भी निकाल लिया, लेकिन बस स्टैंड में एजेंट का काम करने वाले बारिक कुरैशी व बबलू कुरैशी ने ऑटो चालक को बचाया और खदेड़ कर राजा को पकड़ लिया़ राजा को हथियार सहित पुलिस को सौंप दिया गया़ उसके पास से एक कट्टा व एक गोली बरामद किया गया.
क्या है मामला : मोइनुद्दीन व जिलानी में एक दिन पहले नंबरिंग से ऑटो चलाने को लेकर विवाद हुआ था़ सोमवार को दिन के 12: 30 बजे मोइनुद्दीन, राजा और उसके अन्य दोस्त जिलानी के ऑटो में आकर बैठ गये और बज रहे टेप को बंद कर दिया. जिलानी ने जब इसका विरोध किया, तो वे मारपीट पर उतारू हो गये़ इसके बाद मोइनुद्दीन बोतल में पेट्रोल लेकर आया और जिलानी पर डाल दिया. इसके बाद माचिस जला कर उस पर फेंकने ही वाला था कि उसी समय बारिक व बबलू वहां आ गये और उसे ऐसा करने से रोका.
इतने में कांटाटोली निवासी राजा (19 वर्ष) ने कट्टा निकाल लिया. वह गोली मारने ही वाला था कि बबलू ने उसे पकड़ लिया़ इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी़ काफी लोग जमा हो गये़ राजा अपने को छुड़ा कर भागने लगा, तो लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद टाइगर मोबाइल के जवान वहां पहुंचे और राजा को थाने ले गये. इस मामले में इदरीश कॉलोनी निवासी ऑटो चालक जिलानी अंसारी के बयान पर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
बताया जाता है कांटाटोली चौक के समीप का रहने वाले मोइनुद्दीन के दो भाई मन्नू व शाहनबाज कुरैशी भी अपराधी है़ मन्नू कुरैशी एक होटल संचालक से रंगदारी मांगने व मारपीट के मामले में 23 दिसंबर को ही जेल से छूटा है़ वहीं बड़ा भाई शाहनवाज कुरैशी हत्या के जुर्म में जेल में बंद है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement