Advertisement
झारखंड : घर में नहीं था शौचालय, खुले में शौच को गयी थी 12 साल की मधु, कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला
मरकच्चो (कोडरमा) : खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कोडरमा जिले में खेत में शौच करने गयी बच्ची मधु कुमारी (12) को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. यह घटना जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के भगवतीडीह गांव में रविवार की सुबह घटी. जानकारी के अनुसार, घर में शौचालय नहीं होने के कारण […]
मरकच्चो (कोडरमा) : खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कोडरमा जिले में खेत में शौच करने गयी बच्ची मधु कुमारी (12) को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. यह घटना जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के भगवतीडीह गांव में रविवार की सुबह घटी. जानकारी के अनुसार, घर में शौचालय नहीं होने के कारण मधु कुमारी सुबह करीब आठ बजे आंगनबाड़ी केंद्र के समीप खेत में शौच करने गयी थी. इस बीच वहां आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया.
कुछ बच्चों की नजर घायल मधु पर पड़ी. बच्चों ने घर जाकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन जब तक पहुंचते, देर हो चुकी थी. मधु की मौत हो गयी थी. बेटी मधु की लाश देख मां चमेली देवी बेसुध हो गयी. उसके पति उमेश सिंह मजदूरी करने बाहर गये हुए है. घर में वह अपने तीन बच्चों के साथ रहती है. घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां मृत पशुओं को फेंका जाता है. ऐसे में यहां अक्सर आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है.
ग्रामीण आक्रोशित, कहा : खुले में शौच से मुक्त जिले में आखिर क्यों नहीं बना शौचालय
मृत बच्ची मधु के घर जुटे आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि उसके घर में शौचालय बना होता, तो उसकी जान नहीं जाती. लोगों ने कहा कि आखिर किन परिस्थितियों में पीड़ित परिवार के यहां अब तक शौचालय नहीं बन पाया है. जबकि मुखिया का घर पीड़ित परिवार के घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित है. इस सवाल का जवाब जानने के लिए जब मुखिया, पंचायत सेवक व बीडीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो सब लोगों का मोबाइल फोन बंद मिला. ग्रामीणों ने कहा कि मरकच्चो प्रखंड समेत पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है.
वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र की अधिसंख्य आबादी आज भी खुले में शौच के लिए जाती है. गांव में दर्जनों ऐसे लोग हैं, जिनके यहां आज भी शौचालय नहीं है. कई ऐसी पंचायतें हैं, जहां शौचालय बन रहे हैं, पर माह भर में टूट जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement