रांची : मशहूर फिल्म मेकर गौरी पटवर्धन की नेशनल अवार्ड विनर फिल्म ‘टू टेल्स ऑफ मोदीखाना’ की स्क्रीनिंग रविवार को मेकॉन के जवाहरलाल नेहरु कला केंद्र में हुई. कई प्रबुद्ध लोगों ने फिल्म को देखा और सराहना की. 73 मिनट की इस शार्ट फिल्म में आर्ट एण्ड कल्चर कैटेगरी में 2013 में नेशनल अवार्ड मिला था. गौरी की इस फिल्म का पहली बार रांची में स्क्रीनिंग किया गया.
फिल्म की कहानी पुणे के एक क्षेत्र मोदीखाना के इर्द गिर्द है. इस फिल्म में एक स्थानीय कलाकार और उसकी बेटी की कहानी दिखायी गयी है. बेटी जो कि विदेशों में पढी और वहीं से कला की ट्रेनिंग ली. पूरी फिल्म इन्हीं दोनों किरदारों के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है.
फिल्म में मोदीखाना के पूरे परिवेश को बखूबी दर्शाया गया है. फिल्म मराठी भाषा में है. फिल्म की स्क्रीनिंग में गौरी पटवर्धन, झारखंड के फिल्म मेकर मेघनाथ सहित कई कलाप्रेमी मौजूद थे.