13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े स्कूलों ने पिछले शैक्षणिक सत्र में बढ़ायी 10% से अधिक ट्यूशन फीस

उपायुक्त ने सभी निजी स्कूलों को तीन वर्षों में 15 फीसदी ट्यूशन फीस बढ़ाने का दिया था निर्देश वर्ष में पांच प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी पर बढ़ी हुई राशि भी वापस करने का दिया था आदेश रांची : राजधानी के अधिकतर निजी स्कूलों ने पिछले शैक्षणिक सत्र (2017-18) में 10 फीसदी से अधिक ट्यूशन […]

उपायुक्त ने सभी निजी स्कूलों को तीन वर्षों में 15 फीसदी ट्यूशन फीस बढ़ाने का दिया था निर्देश
वर्ष में पांच प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी पर बढ़ी हुई राशि भी वापस करने का दिया था आदेश
रांची : राजधानी के अधिकतर निजी स्कूलों ने पिछले शैक्षणिक सत्र (2017-18) में 10 फीसदी से अधिक ट्यूशन फीस बढ़ायी है. डीपीएस ने 11.45 प्रतिशत से लेकर 11.49 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी, वहीं लॉरेटो कॉन्वेंट की तरफ से लगभग 11 फीसदी तक शुल्क बढ़ाया गया. उपायुक्त मनोज कुमार ने सभी निजी स्कूलों को तीन वर्षों में 15 फीसदी ही ट्यूशन फीस बढ़ाने का निर्देश दिया था.
उन्होंने सभी स्कूलों से पिछले तीन वर्ष (2014-15, 2015-16 और 2016-17) में बढ़ायी गयी ट्यूशन फीस का हिसाब भी मांगा था. उन्होंने पांच प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी पर बढ़ी हुई राशि भी वापस करने का आदेश दिया था. 2017-18 के लिए सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम अौर बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा ने अपने शुल्क पहले ही बढ़ा दिये थे.
बिशप वेस्टकॉट डोरंडा में 4.55 फीसदी से लेकर 14.99 प्रतिशत तक शुल्क बढ़ाया था. बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम में ट्यूशन फीस की बढ़ोतरी 25 फीसदी की गयी. सुरेंद्र नाथ सेंटीनरी स्कूल ने 7.31 फीसदी से लेकर 11.42 फीसदी तक ट्यूशन फीस बढ़ायी थी.
स्कूल का नाम कक्षा का नाम 2016-17 का शुल्क 2017-18 की ट्यूशन फीस
संत फ्रांसिस स्कूल केजी से चौथी कक्षा 1300 रुपये —
संत थॉमस स्कूल नौंवीं कक्षा 1200 रुपये —-
डीपीएस प्रेप-कक्षा दूसरी 1790 रुपये 2050 रुपये
कक्षा-3 से कक्षा पांचवीं 1820 रुपये 2090 रुपये
छठी से आठवीं तक 1910 रुपये 2190 रुपये
नौवीं-दसवीं 2210 रुपये 2540 रुपये
11वीं-12वीं 2320 रुपये 2660 रुपये
लॉरेटो कानवेंट सभी कक्षा 1650 रुपये 1800 रुपये
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम केजी से दूसरी कक्षा 5175 रुपये 6480 रुपये
तीसरी कक्षा से दसवीं तक 5520 रुपये 7320 रुपये
सुरेंद्र नाथ सेंटीनरी यूकेजी से पांचवीं तक 1450 रुपये 1600 रुपये
छठी से आठवीं तक 1550 रुपये 1700 रुपये
नौवीं और दसवीं 1750 रुपये 1950 रुपये
11वीं-12वीं 2050 रुपये 2200 रुपये
बिशप वेस्टकॉट डोरंडा प्री नर्सरी-केजी 3270 रुपये 3760 रुपये
कक्षा एक से दो 4700 रुपये 5170 रुपये
कक्षा तीन 4800 रुपये 5280 रुपये
कक्षा चार से पांचवीं 5050 रुपये 5560 रुपये
छठी से आठवीं 5320 रुपये 5850 रुपये
कक्षा नौ से 10वीं (कॉमर्स) 5400 रुपये 6210 रुपये
कक्षा नौ से 10वीं (साइंस) 5470 रुपये 6290 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें