11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू 1:20 में जेल से निकले, 3:25 बजे कोर्ट से लौटे, जानिए इस बीच क्‍या-क्‍या हुआ

रांची : चारा घोटाला के एक मामले आरसी- 64 ए/ 96 में होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ गुरुवार को फैसला सुनाया जाना था़ फैसला द्वितीय पाली में सुनाया जाना था़ इसलिए लालू प्रसाद दोपहर 1:20 बजे जेल से बाहर निकले़ डेढ़ घंटे कोर्ट में रहने के बाद कोर्ट से दोपहर […]

रांची : चारा घोटाला के एक मामले आरसी- 64 ए/ 96 में होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ गुरुवार को फैसला सुनाया जाना था़ फैसला द्वितीय पाली में सुनाया जाना था़
इसलिए लालू प्रसाद दोपहर 1:20 बजे जेल से बाहर निकले़ डेढ़ घंटे कोर्ट में रहने के बाद कोर्ट से दोपहर 2:50 बजे निकले और 3:25 बजे जेल लौटे़ कोर्ट आने-जाने के दौरान उनकी सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे.
सुरक्षा में सदर इंस्पेक्टर की गाड़ी, उसके बाद एडवांस पायलट, उसके बाद लालू की गाड़ी, फिर खेल गांव ओपी प्रभारी अवधेश कुमार की गाड़ी सुरक्षा में लगी हुई थी़ लौटने के समय भी सबसे आगे पीसीआर, उसके बाद एक डीएसपी स्तर के पदाधिकारी की गाड़ी, उसके पीछे एडवांस पायलट, फिर लालू की गाड़ी और अंत में सुरक्षाकर्मियों से लैस एक वाहन तैनात था़
इससे पहले बुधवार को भी उनकी सुरक्षा में जेल से लेकर कोर्ट तक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था़ खेल गांव,बूटी मोड़, चेशायर होम रोड, हाउसिंग कॉलोनी के पास, रिम्स के पास रोड में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था़ हर जगह सुरक्षाकर्मी वायरलेस से लैस थे़ लालू के आने की सूचना पर वायरलेस से सूचना मिलने के बाद सभी पुलिसकर्मी अलर्ट हो गये थे. राजद नेताओं की भीड़ को देखते हुए तीन बटालियन पुलिसकर्मी के अलावा, फायर ब्रिगेड वाहन, एंबुलेंस आदि को तैनात किया गया था़
सुरक्षा से संतुष्ट दिखे भोला यादव
गुरुवार को लालू की सुरक्षा को देख विधायक भोला यादव संतुष्ट दिखे़ बुधवार को लालू की सुरक्षा में कमी की बात कहते हुए भोला यादव ने नाराजगी जतायी थी़ उसके बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को लालू को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी थी़ जेल से कोर्ट आने-जाने और कोर्ट में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी थी़
रक्षक वाहन की सुरक्षा में लौटे पांच आरोपी
पांच आरोपियों की सजा की बिंदु पर सुनवाई हुई़ उन आरोपियों को लालू प्रसाद के बाद गुरुवार शाम 4: 05 बजे रक्षक वाहन की सुरक्षा में एक जीप में लाया गया़ उनकी सुरक्षा में भी बूटी मोड़ से पुलिस वाहन लगे हुए थे़ रक्षक वाहन उन्हें जेल पहुंचा कर वापस हो गया. इस दौरान डीएसपी एससी झा, इंस्पेक्टर आदि लगे हुए थे़
कब क्या हुआ
10 बजे से ही सिविल कोर्ट के मुख्य गेट और बार एसोसिएशन से होकर सीबीआइ कोर्ट जाने वाले रास्ते में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी.
पुलिस के जवान कोर्ट आने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रहे थे. पिनाकल होटल के पास ही लोगों को रोक दिया जा रहा था. संतुष्ट होने के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था
राजद के अलावा भाजपा अौर अन्य दलों के भी कई नेता कोर्ट परिसर पहुंचे
सीबीआइ कोर्ट के पास अधिवक्ता, मीडियाकर्मी अौर सुरक्षाकर्मियों का जमावड़ा लग गया था
भीड़ की वजह से कई बार धक्का मुक्की
1:30 बजे राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी कोर्ट परिसर पहुंची
पुलिस के जवानों ने घेराबंदी को अौर टाइट कर दिया
1:39 बजे राजद प्रमुख लालू प्रसाद कोर्ट परिसर पहुंचे
पुलिसकर्मियों ने बरामदे में मौजूद लोगों को हटाया
दूसरे मामलों में पेशी, गवाही या सुनवाई के लिए कोर्ट आये लोगों को भी खूब परेशानी हुई. कई लोग वापस लौट गये.
धक्का-मुक्की के दौरान दो-तीन लोगों की जेब कट गयी
लालू का संदेश, गरीबों का झंडा झुकने नहीं देना
लालू प्रसाद को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है
जरूरत पड़ी, तो हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जायेंगे
लालू के जेल जाने से पार्टी और मजबूत होगी
रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. कानूनी लड़ाई जारी रहेगी. जरूरत पड़ी, तो हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की शरण ली जायेगी. राजद कार्यकर्ता जनता के बीच भी जाकर सच्चाई बताने का काम करेंगे. श्री प्रसाद गुरुवार को सिविल कोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. एक सवाल के जवाब में श्री प्रसाद ने कहा लालू प्रसाद के जेल जाने से पार्टी टूटेगी नहीं, बल्कि और मजबूत होगी. हम भाजपा के मंसूबे को चकनाचूर कर देंगे.
पहले भी ऐसा हुआ है. लालू प्रसाद को ऊपरी अदालत से न्याय मिला है. इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि जनाधार ही बढ़ता है. लालू प्रसाद का संदेश है कि गरीबों का झंडा झुकने नहीं देना है. गरीब, किसान, मजदूर व वंचितों की लड़ाई जारी रहेगी. संकट की घड़ी में राजद परिवार एकजुट है.भाजपा और जदयू का पार्टी तोड़ने का मंसूबा फेल हो जायेगा, क्योंकि हम कांटों में राह बनाते हैं.
जज व न्यायपालिका के खिलाफ नहीं की टिप्पणी : रघुवंश
यह पूछे जाने पर कि आपको अदालत ने अवमानना का नोटिस जारी किया है? इस पर श्री प्रसाद ने कहा कि उन्हें अब तक नोटिस नहीं मिला है. नोटिस मिलेगा, तो कोर्ट में हाजिर होकर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि हमने जज और न्यायपालिका के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है.
लोकतंत्र में फैसले की आलोचना होती है. निचली अदालत के फैसले को हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी जाती रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन के लोग पार्टी के विधायक व नेताओं को परेशान कर रहे हैं. उन्हें जगह-जगह रोका जा रहा है.मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, मनोज भुइयां, विहार विधान पर्षद के सदस्य राघवेंद्र, दिनेश पासवान, अब्दुल गफ्फार, संजय यादव, संजय सिंह यादव, मनोज पांडेय, डॉ मनोज कुमार, राजेश यादव, राम कुमार यादव, विजय यादव, अब्दुल मन्नान आदि थे.
सुबह से अपने नेता की राह ताक रहे थे समर्थक
आने की खबर सुनते ही पुलिस हो गयी चौकस
कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में बदल गया था
रांची : गुरुवार को सुबह से ही कोर्ट परिसर में गहमा-गहमी थी.सिविल कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था. सिविल कोर्ट मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर सीबीआइ कोर्ट तक पुलिस बल तैनात थी.
बेवजह किसी को कोर्ट परिसर में प्रवेश की मनाही थी. जैसे ही लालू के आने की खबर आयी पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गये. पुलिस के जवानों की घेराबंदी कर दी गयी ताकि, लालू को कोर्ट ले जाने वक्त बीच में कोई न आ जाये. इधर, अपने नेता को आते देख उनके समर्थक जोश से भर गये. लालू के साथ भोला यादव व रणविजय सिंह भी साथ थे.
लालू के आते ही समर्थकों का हुजूम उनकी तरफ दौड़ पड़ा. उनके साथ कोर्ट तक गये. हालांकि, पुलिस पूरी तरह से सतर्क थी. पूरी घेराबंदी के साथ लालू प्रसाद को कोर्ट के अंदर ले जाया गया. उनके साथ भोला यादव भी गये.
बयानबाजी भी जारी थी : इधर लालू प्रसाद के कोर्ट में प्रवेश करते ही बाहर खड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं की बयानबाजी भी शुरू हो चुकी थी. टीवी चैनलों में नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. पूरा कोर्ट परिसर में नेताओं व समर्थकों को जमावड़ा लगा हुआ था.
थोड़ी देर बाद पहुंचे रघुवंश प्रसाद : लालू के पहुंचने के थोड़ी देर बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व विधायक रघुवंश प्रसाद सिंह भी कोर्ट परिसर पहुंचे. वहां पहुंचते ही पार्टी के नेता व समर्थकों ने उन्हें घेर लिया.इसके बाद जैसे ही लालू प्रसाद कोर्ट पहुंचे. वैसे ही समर्थकों का हुजूम भी उनके साथ हो लिया. कोर्ट के अंदर जाते ही सारे समर्थक बायीं ओर लगे ग्रिल को पकड़ कर खड़े हो गये. ताकि, अपने नेता की एक झलक देख सकें.
…कोई घुसे, तो हाथ-पैर तोड़ दो
लालू प्रसाद के कोर्ट आने की खबर मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सक्रिय हो गये. कोर्ट के बाहर खड़े लोगों को हटाना शुरू कर दिया. ‘चलिये हटिये आपलोग, दूर जाइये…’. इतना कह कर कोर्ट से बाहर आ गये. थोड़ी देर बाद पुलिस के जवानों को निर्देश दिया कि पूरी घेराबंदी कर दो. किसी को घेरा तोड़ने मत दो. कोई घुसे तो हूर दो, हाथ-पैर तोड़ दो. बार-बार लोगों को हट जाने की बात कह रहे थे.
सुबह में दुर्गा चालीसा का किया पाठ
रांची. बुधवार की रात जेल में लालू ठीक से सो नहीं पाये़ सुबह में ठंड अधिक होने के कारण मॉर्निंग वॉक पर भी नहीं गये. फिर स्नान कर दुर्गा चालीस का पाठ किया़ बताया जाता है कि सुबह 10 बजे तैयार होकर उन्होंने जेलर व अधीक्षक से मुलाकात की और उन्हीं के चेंबर में
थोड़ी देर बैठे़ जब यह जानकारी जेल प्रशासन को मिली कि सुनवाई सेकेंड हाॅफ में होगी, तो लालू अपने सेल में चले गये़
पुलिस ने मुवक्किलों को रोका, हंगामा
रांची. चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत 16 दोषियों की सजा पर सुनवाई को लेकर गुरुवार को सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. वकीलों को छोड़ कर दूसरे व्यक्तियों को आने-जाने से रोका जा रहा था. इसी क्रम में पुलिसकर्मियों ने मुवक्किलों को रोक दिया. इसके बाद मुवक्किलों ने अपने वकील को फोन कर बुलाया. वकील गेट के समीप पहुंचे और पुलिसकर्मियों से कहा कि इनकी गवाही होनी है. आप इन्हें कैसे रोक रहे हैं. फिर हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद मुवक्किलों को जाने दिया गया.
लालू की बढ़ी सुरक्षा
रांची. प्रभात खबर में लालू की सुरक्षा में चूक को लेकर छपी खबर के बाद जिला प्रशासन व रांची पुलिस अलर्ट हुई और लालू की सुरक्षा बढ़ा दी गयी़ मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के कारण लालू प्रसाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है़ लेकिन जेल जाने के बाद नियम के तहत सुरक्षा उनकी हटा ली गयी थी़ बुधवार को उन्हें बिना स्कॉट के सूमो गाड़ी में आगे बैठा कर कोर्ट ले जाया गया था़ उसे देखते हुए विधायक भोला यादव ने भी सवाल उठया था़
झारखंड : तेजस्वी निभा रहे लालू की भूमिका : अशोक कुमार राय
रांची : बिहार के विधायक व राजद के महासचिव अशोक कुमार राय ने कहा कि हमें लालू का संदेश मिला है कि महागठबंधन तैयार करे़ महागठबंधन में 22 दलों को संगठित किया जायेगा. महागठबंधन के द्वारा भाजपा को देश से उखाड़ फेंकने का संदेश मिला है़ उन्होंने कहा कि लालू के जेल में रहने पर उनकी भूमिका तेजस्वी निभा रहे है़ं वहीं राजद प्रवक्ता व बिहार की विधायक इजिया यादव ने कहा कि भाजपा हमारी पार्टी से डर गयी है़
इसलिए लालू को जेल में यातना दी जा रही है, ताकि उनको कमजोर किया जा सके़ राजद कार्यकर्ता व नेता पूरे देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने में लग गये है़ं झारखंड राजद महासचिव अनिल सिंह आजाद ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है, हमें आशा है कि लालू जी को न्याय मिलेगा और वे रिहा हो जायेंगे़ .
हाथ हिला कर लालू ने किया अभिवादन : लालू के जेल से निकल कर कोर्ट जाने के दौरान जेल गेट के पास खड़े दो-तीन नेता दौड़ कर पुलिसकर्मी की लाइन के बीच में आ गये और लालू प्रसाद जिंदाबाद का नारा लगाने लगे.
उन्हें देख कर लालू मुस्कुराये और हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया़ आगे खड़े कुछ कार्यकर्ता हाथ में ‘मैं भी लालू, तू भी लालू,पूरा देश है लालू’ लिखा बैनर लेकर नारे लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें