Advertisement
झारखंड : कार्वी की टीम पहुंची मधुपुर, शुरू हुआ स्वच्छता सर्वे
सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018 रांची : मधुपुर से गुरुवार को स्वच्छता सर्वे शुरू हो गया है. भारत सरकार द्वारा अधिकृत कार्वी की टीम स्वच्छता सर्वे कर रही है. कार्वी की तीन सदस्यीय टीम मधुपुर का निरीक्षण कर रही है. दो दिनों तक यह टीम मधुपुर में ही रहेगी. साथ ही लोगों से फीडबैक भी लेगी. उनकी सहायता […]
सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018
रांची : मधुपुर से गुरुवार को स्वच्छता सर्वे शुरू हो गया है. भारत सरकार द्वारा अधिकृत कार्वी की टीम स्वच्छता सर्वे कर रही है. कार्वी की तीन सदस्यीय टीम मधुपुर का निरीक्षण कर रही है. दो दिनों तक यह टीम मधुपुर में ही रहेगी. साथ ही लोगों से फीडबैक भी लेगी. उनकी सहायता के लिए नगर विकास विभाग के पदाधिकारी भी साथ में हैं. बताया गया कि पांच टीम और आ रही है. इसके बाद यह टीम आठ जनवरी को गढ़वा, फुसरो, कोडरमा, खूंटी व जुगसलाई में सर्वे करने जायेगी.
गौरतलब है कि चार जनवरी से ‘स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018’ पूरे देश में शुरू हो गयी है. इस बार देश भर के 4041 नगर निकायों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है. झारखंड के 41 स्थानीय निकाय भी इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल होंगे.
आठ जनवरी को गढ़वा, फुसरो, कोडरमा, खूंटी व जुगसलाई में सर्वेक्षण करने जायेगी टीम
4000 अंकों की होगी प्रतियोगिता
स्वच्छ शहरों के लिए प्रतियोगिता 4000 अंकों की होगी. इसमें निरीक्षण करनेवाली टीम के लिए 1200 अंक हैं. इसमें सफाई आदि का निरीक्षण कर अंक दिये जायेंगे. स्वच्छता एप डाउनलोड करने पर 400 अंक हैं.
यानी जितना ज्यादा लोग एप डाउनलोड करेंगे, उतने अधिक अंक मिलेंगे. पब्लिक फीडबैक पर 1000 अंक है. फिर निकायों के डॉक्यूमेंटशन पर 1400 अंक हैं. इस डॉक्यूमेंटेशन में निकायों को जानकारी देनी होगी कि कितने घरों से डोर टू डोर कचड़े का उठाव हो रहा है. गलत जानकारी देने पर निगेटिव मार्किंग भी है.
1000 अंक केवल आपके जवाब से मिलेंगे
स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता के तहत केंद्र सरकार की टीम चार जनवरी के बाद अलग-अलग निकायों में रैंडम सर्वे करेगी. टीम शहर में सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन का जायजा लेगी.
शौचालयों के निर्माण और उसकी साफ-सफाई की जानकारी लेगी. वहीं, सैकड़ों लोगों से शहर की सफाई व्यवस्था से संबंधित सवाल भी पूछेगी. अगर इन सवालों का जवाब सकारात्मक हुआ, तो शहरों को 1000 अंक मिलेंगे. लोगों के जवाब नकारात्मक हुए, तो शहर की रैंकिंग भी घटेगी. आम लोग स्वच्छता एप या 1969 पर कॉल करके भी अॉनलाइन सवालों का जवाब दे सकते हैं.
क्या होगी पुरस्कार की श्रेणी
पुरस्कार नगर निगम नगर परिषद नगर पंचायत
प्रथम दो करोड़ एक करोड़ 50 लाख
द्वितीय एक करोड़ 50 लाख 24 लाख(2)
तृतीय 50 लाख 25 लाख(2) 11 लाख(2)
सांत्वना 25 लाख 11 लाख(3) पांच लाख(3)
स्वच्छ नगरों को इनाम मिलेगा
नगर विकास विभाग ने स्वच्छता सर्वे को लेकर झारखंड शहरी पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत स्वच्छता सर्वे 2018 की रैंकिंग के आधार पर राज्य स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों व नगर निकायों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement