Advertisement
झारखंड : कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, जनता की अदालत में भी जायेंगे : रघुवंश
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी को न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उम्मीद है कि लालू प्रसाद को न्याय मिलेगा. अदालत के फैसला का पार्टी सम्मान करेगी. अगर जरूरत पड़ी, तो ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाया जायेगा. कानूनी लड़ाई जारी रहेगी. इसके साथ ही […]
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी को न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उम्मीद है कि लालू प्रसाद को न्याय मिलेगा. अदालत के फैसला का पार्टी सम्मान करेगी. अगर जरूरत पड़ी, तो ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाया जायेगा. कानूनी लड़ाई जारी रहेगी. इसके साथ ही कार्यकर्ता जनता की अदालत में भी जायेंगे.
न्याय यात्रा व न्याय रथ निकाली जायेगी. श्री प्रसाद बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. यह पूछे जाने पर कि आपके खिलाफ न्यायालय ने अवमानना का नोटिस जारी किया है? इस पर उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें नोटिस नहीं मिला है.
नोटिस मिलेगा, तो उसका जवाब दिया जायेगा. श्री प्रसाद ने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार से अदालत की अवमानना नहीं की है. उन्होंने कहा कि सीबीआइ ने चारा घोटाले के मामले में सभी को दोषी ठहराया है. निचली अदालत में इसमें से कई लोगों को आरोपों से बरी कर दिया है. ऐसे में राजद सुप्रीमो को भी न्याय मिलने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार की तारीफ कर रहे हैं. इससे साबित होता है कि लालू प्रसाद को फंसाने के लिए साजिश रची गयी है. प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लालू प्रसाद ने हमेशा न्यायपालिका का सम्मान किया है. पूरी उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं का लालू प्रसाद के प्रति आस्था है. कार्यकर्ता उनके प्रति समर्पित हैं. पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हैं. लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय ने कहा कि लालू प्रसाद की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है.
उनका स्वास्थ्य अच्छा है. यह पूछे जाने पर कि परिवार के अन्य सदस्य क्यों नहीं आये? उन्होंने कहा कि उन्हें सभी को देखना है. मौके पर पूर्व सांसद मनोज भुईंया, रामचंद्र सिंह चेरो, संजय प्रसाद यादव, संजय सिंह यादव, मनोज पांडेय, उत्तर प्रदेश के राजद अध्यक्ष अशोक सिंह, भोला यादव, मनोज पांडेय, मो इसलाम, भास्कर वर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement