11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 14 साल के काम तीन साल में हुए पूरे : सीपी सिंह

उपलब्धियां : सरकार के तीन साल पूरे होने पर नगर विकास विभाग के मंत्री ने कहा नगर विकास मंत्री सीपीसिंह ने कहा कि आधारभूत संरचना निर्माण के क्षेत्र में नगर विकास विभाग ने नया कीर्तिमान बनाया है. जो काम 14 साल में नहीं हुए उसे मात्र तीन साल में पूरा किया गया है. नगर विकास […]

उपलब्धियां : सरकार के तीन साल पूरे होने पर नगर विकास विभाग के मंत्री ने कहा
नगर विकास मंत्री सीपीसिंह ने कहा कि आधारभूत संरचना निर्माण के क्षेत्र में नगर विकास विभाग ने नया कीर्तिमान बनाया है. जो काम 14 साल में नहीं हुए उसे मात्र तीन साल में पूरा किया गया है.
नगर विकास विभाग ने पिछले तीन वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दर्जनों योजनाओं पर काम शुरू किया है. आनेवाले समय में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में झारखंड मिसाल बनेगा. श्री सिंह सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर बुधवार को डिप्टीपाड़ा स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
रांची : नगर विकास मंत्री ने कहा कि यह सरकार सिर्फ घोषणा नहीं करती. जिस योजना की घोषणा होती है, उसका शिलान्यास और उदघाटन भी किया जा रहा है. आनेवाले समय में शहर में कई बड़े बदलाव दिखेंगे. श्री सिंह ने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी में कन्वेंशन सेंटर, सिविक टॉवर और जुप्मी बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो गया है.
रवींद्र भवन, अर्बन हाट, हज हाउस, नगर निगम बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो गया है. फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए वेंडर मार्केट बन रहा है. नये वर्ष में वेंडर को जगह दी जायेगी. इसके अलावा बड़ा तालाब, करमटोली तालाब, हरमू नदी, बिरसा मुंडा समाधि स्थल पार्क के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. रांची और आदित्यपुर में सीवरेज-ड्रेनेज का काम भी जल्द पूरा होगा.
200 परिवारों के लिए जेल परिसर में ही बनेगा फ्लैट
नगर विकास मंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा पुराना जेल और करमटोली तालाब के पास अवैध रूप से रहनेवाले 200 परिवार को जेल परिसर में ही फ्लैट बनाकर दिया जायेगा. इस पर जल्द ही काम शुरू होगा. इसके अलावा राज्य के सभी निकायों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार ने कुल 20 हजार नये आवास की स्वीकृति दी है. इससे बेघरों को घर मिलेगा.
सप्लाई लाइन बिछेगी, रुक्का से होगी जलापूर्ति
श्री सिंह ने कहा कि हर घर में सप्लाई पानी पहुंचाने के लिए अमृत योजना के तहत 147 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इससे शहर के अधिकतर क्षेत्रों में पानी की पाइप लाइन पहुंचेगी. साथ में विभिन्न मुहल्लों में 37 जल मीनार बनाने की स्वीकृति दी गयी है.
इसके अलावा 350 करोड़ की लागत से एलएंडटी पाइप लाइन बिछा रही है. 35 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक के तहत छूटे हुए क्षेत्र में सप्लाई लाइन बिछायी गयी है. मंत्री ने कहा कि आनेवाले समय में रुक्का डैम से ही जलापूर्ति की जायेगी. क्योंकि रुक्का में पर्याप्त पानी है.
हटिया डैम से राशनिंग होने के मामले पर उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए रुक्का लाइन को हटिया लाइन से जोड़ा गया है, ताकि डोरंडा, हिनू, धुर्वा, हटिया क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत न हो. मौके पर कांके विधायक जितू चरण राम, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, केके गुप्ता, मुकेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें