11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कांग्रेस का आरोप, फरजी एमओयू के पीछे चहेतों को जमीन देने का है खेल

झूठा इमेज चमकाने में सीएम ने खर्च कर दिये 130 करोड़, इतने पैसे में 12 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल जाती रांची : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोमेंटम झारखंड के जरिये सरकार ने फरजी एमओयू किया है. अगर जांच हुई, तो मोमेंटम झारखंड देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा़ कांग्रेस के प्रदेश […]

झूठा इमेज चमकाने में सीएम ने खर्च कर दिये 130 करोड़, इतने पैसे में 12 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल जाती
रांची : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोमेंटम झारखंड के जरिये सरकार ने फरजी एमओयू किया है. अगर जांच हुई, तो मोमेंटम झारखंड देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईमानदारी की बात करने वाली रघुवर सरकार किस तरह से काम करती है, यह मोमेंटम झारखंड से साबित हो गया़
फरजी एमओयू किये गये़ सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर गरीबों की गैर मजरुआ जमीन लेकर 20 लाख एकड़ का लैंड बैंक बना लिया़ तालाब, नदी, सरना-मसना, पहाड़, सड़क की जमीन लेकर लैंड बैंक बनाया गया है़ असली खेल इसी जमीन को लेकर है़ सरकार ने चहेते पूंजीपतियों को जमीन देने के लिए फरजी एमओयू किया है़
कैसे-कैसे किये गये खेल : कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दो दिन के समारोह में सरकार ने 1़ 76 करोड़ रुपये खर्च किये़ इसमें होटल का खर्च 78 लाख रुपये है़ 12 लाख की डिनर पार्टी हुई.
एक कंपनी को पीआर का काम देखने के लिए 3 करोड़ रुपये दिये गये़ चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की गयी और उस पर 1़ 40 करोड़ रुपये खर्च किये गये़ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख पूंजी वाली कंपनियों के साथ सात हजार करोड़ के एमओयू किये गये़ जिन कंपनियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनके साथ एमओयू किया गया़
पारस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, रिसाइकल प्राइवेट लिमिटेड, मोड इनफो के नाम की कंपनियां जिनके पास एक लाख की पूंजी है, तीन-तीन हजार करोड़ के एमओयू हुए़ जिस प्रोजेक्ट में टाटा जैसी कंपनियां सोचेंगी, उसे इन कंपनियों ने पूरा करने का दावा किया है़ कंपनियों ने अपने दस्तावेज में फरजी नाम-पता दिये है़ं डायरेक्टर से लेकर कंपनी के पदाधिकारियों तक के नाम गलत है़ं वित्त मंत्रालय के कार्यालय को अपना पता बता दिया है़
राजस्व उगाही के मामले में सरकार फेल
डॉ अजय ने कहा कि राजस्व उगाही के मामले में राज्य सरकार फेल है़ सरकार के ही पिछले छह महीने के आंकड़े में 25 प्रतिशत राजस्व की उगाही नहीं है़ लेकिन मुख्यमंत्री अपना चेहरा चमका रहे है़ झूठा इमेज चमकाने में 130 करोड़ रुपये खर्च कर दिये गये़ उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के मामले में सरकार फेल है़ वृद्धा, विधवा और दिव्यांगों को पेंशन नहीं दिया जा रहा है़
23 लाख बुजुर्ग पेंशन के योग्य हैं, लेकिन सरकार महज 11 लाख को पेंशन दे रही है़ इतने पैसे में तो एक हजार रुपये की दर से 12 लाख बचे हुए गरीब बुजुर्गों को पेंशन मिल जाता. सरकार को प्रचार-प्रसार छोड़ कर गरीबों के पेंशन में खर्च करना चाहिए़ मौके पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, राजेश ठाकुर और लाल किशोर नाथ शाहदेव मौजूद थे़
बकोरिया कांड मामले में झारखंड में जंगल राज
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बकोरिया कांड के मामले में राज्य सरकार हाइकोर्ट के निर्देश का पालन नहीं कर रही है़ सरकार के कामकाज से साफ हो गया है कि यहां जंगल राज चल रहा है़ एक सप्ताह में दो-दो एडीजी का ट्रांसफर कर दिया गया़ एमवी राव ने जांच की दिशा को आगे बढ़ाया, तो उन्हें हटा दिया गया़ सरकार ने बकोरिया कांड के मामले में हाइकोर्ट को भी अंधेरे में रखा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें