चान्हो: चान्हो थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की घटना हुई़ एनएच 75 में पकरियो गांव के समीप बाइक पर सवार दो लुटेरों ने हथियार का भय दिखा कर बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से पांच लाख 20 हजार रुपये लूट लिय़े घटना करीब 11:30 बजे दिन की है़.
बताया जा रहा है कि पकरियो स्थित अरुण फ्यूल सेंटर के मैनेजर कुलदीप राम एक बैग में पांच लाख 20 हजार रुपये लेकर अकेले ही चान्हो स्थित यूनाइटेड बैंक में जमा कराने जा रहे थ़े.
इसी क्रम में पेट्रोल पंप से महज पांच सौ मीटर दूर एनएच 75 पर चान्हो की ओर से आ रहे दो बाइक सवार ने उन्हे रिवाल्वर का भय दिखा कर रोका और उन्हें धक्का देकर उनसे रुपये का बैग छीन कर बीजूपाड़ा की ओर भाग निकल़े दोनों युवकों ने कपड़े से अपना मुंह बांध रखा था. मामले को लेकर मैनेजर कुलदीप राम ने अज्ञात के खिलाफ चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.