रांची: होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय परिसर से सोमवार को जेल प्रशासन ने 250 ग्राम गांजा के साथ कांके निवासी गणोश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गणोश ने बताया कि वह जेल में बंद कुख्यात अपराधी राजेश कच्छप उर्फ टकला (डिबडीह) के लिए गांजा पहुंचाने गया था. गणोश ने बताया कि उसने गांजा हरमू बाईपास स्थित एक दुकान से खरीदा था.
गणोश ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह एक वकील के यहां मुंशी है. कोर्ट में डेट पर राजेश कच्छप आया करता है. इसी दौरान उससे पहचान हुई. गणोश ने बताया कि राजेश ने कुछ दिन पहले ही उसे मोबाइल पर फोन कर गांजा पहुंचाने को कहा था.
इधर, जेल प्रशासन के अनुसार गणोश कुछ सामान लेकर जेल गेट पर खड़ा था. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उससे पूछताछ की, तब उसने कहा वह राजेश से मिलना चाहता है, उसे कुछ सामान देना है. पुलिसकर्मियों ने जब सामान की जांच की, तो उसके पास से 250 ग्राम गांजा मिला. इस संबंध में जेल प्रशासन ने सदर थाने में लिखित सूचना दी है.