10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में पूर्ण शराबबंदी के लिए निकाला न्याय मार्च

रांची : झारखंड नवनिर्माण दल और महिला मंडल सहयोग संचालन समिति के बैनर तले मंगलवार को पूर्ण शराबबंदी के लिए न्याय मार्च निकाला गया. रैली दोपहर 12:30 बजे मोरहाबादी मैदान से शुरू हुई, जो कचहरी चौक होते हुए जाकिर हुसैन पार्क पर पहुंची. न्याय मार्च का नेतृत्व महेश्वर खेरवार व पुष्पा पन्ना ने किया. बाद […]

रांची : झारखंड नवनिर्माण दल और महिला मंडल सहयोग संचालन समिति के बैनर तले मंगलवार को पूर्ण शराबबंदी के लिए न्याय मार्च निकाला गया. रैली दोपहर 12:30 बजे मोरहाबादी मैदान से शुरू हुई, जो कचहरी चौक होते हुए जाकिर हुसैन पार्क पर पहुंची. न्याय मार्च का नेतृत्व महेश्वर खेरवार व पुष्पा पन्ना ने किया. बाद में मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भेजा गया.
इससे पहले मार्च में शामिल लोग जाकिर हुसैन पार्क के सामने पहुंचे, जहां सभा आयोजित की गयी. संयोजक विजय सिंह ने बताया कि न्याय मार्च में महिलाओं ने पूर्ण शराब बंदी, बेरोजगारी में शराब बेचनेवाली महिलाओं को रोजगार देने, स्कूली बच्चियों व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर लगाम लगाने व सुरक्षा की पूर्ण गारंटी देने आदि की मांग की गयी.

इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के नाम पर संस्थाओं की लूट पर रोक लगाने, महिला नीति बनाने एवं राज्य में गठित महिला समूहों को सरकारी मान्यता देने, राेजगार व महिलाओं के विकास के लिए दिया गया ऋण माफ करने व स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपये अनुदान देने की मांग की गयी. मार्च में कामेश्वर तिवारी, महेश्वर खेरवार, प्रकाश उरांव, आदित्य सिंह, शिवप्रसाद साहू, एस अंसारी, बसंत बड़ाइक, मो. एजाज, विनीता टोप्पो, कुंती देवी, मालती देवी, पूनम उरांव, रुक्मिणी कुमारी, रेहाना खातून, जुनेदा खातून, प्रवीना बीबी, संध्या भगत आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें