11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरा शिलान्यास समारोह कल, 105 कंपनियों को भूमि का पट्टा देंगे सीएम

रांची : मोमेंटम झारखंड के आयोजन के बाद तीसरा शिलान्यास समारोह 20 दिसंबर को बोकारो में आयोजित किया जायेगा. इस दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास 105 कंपनियों को भूमि का पट्टा देंगे. इन कंपनियों द्वारा 3475 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. वहीं 17742 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. बताया गया कि इस बार फूड […]

रांची : मोमेंटम झारखंड के आयोजन के बाद तीसरा शिलान्यास समारोह 20 दिसंबर को बोकारो में आयोजित किया जायेगा. इस दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास 105 कंपनियों को भूमि का पट्टा देंगे. इन कंपनियों द्वारा 3475 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. वहीं 17742 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. बताया गया कि इस बार फूड प्रोसेसिंग, अॉटो कंपोनेंट, मेटल प्रोसेसिंग, गैस, होटल व ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि आबंटित की जायेगी. वहीं नेचुरल गैस के लिए ओएनजीसी को भूमि आबंटित की जायेगी.
प्रमुख रूप से जिन क्षेत्रों में होगा निवेश
यूनिट की संख्या क्षेत्र राशि(करोड़ में) रोजगार प्रमुख कंपनी
27 फूड प्रोसेसिंग 222 1500
शर्वी राइस मिल्स, प्रसाद न्यूट्रीमेंटस, आरएनबी उद्योग, अनिता इंडस्ट्रीज, सुभाष एग्रो
10 अॉटो कंपोनेंट 716 1175 रामकृष्णा फोर्जिन, सोनी अॉटो, विजयश्री अॉटोकोंप
12 मेटल प्रोसेसिंग 400 480 खेतीदास मशीन टूल्स, रानी स्टील, महाराजा कोक इंडस्ट्रीज, गांधी स्टील
3 हेल्थ केयर 946 1240
बोकारो इंस्टीट्यूट अॉफ मेडिकल एंड एलायड साइंसेस, देवकमल हॉस्पिटल, पदमावती देवी मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल
8 टेक्सटाइल एंड गार्मेंट 390 7654
प्रतीक्षा टेक्सटाइल, मोहम, पर्ल ग्लोबल, मोडेलमा, किशोर एक्सपोर्ट्स, आकृति अपारेल
5 शिक्षा 20 130 आदर्श नर्सिंग कॉलेज,भास्कर शिक्षण महाविद्यालय
2 हॉस्पिटालिटी 36 190 लेमन ट्री होटल, होटल सैफरॉन सूइट
2 आइटी 23 1624 आइटी सिंट, आइवी कनेक्ट
4 लॉजिस्टिक 232 1400 सिम्हापुरी एग्रो फार्म्स, मां अंबे ग्रुप
37 अन्य 490 2349 ओएनजीसी, झारखंड इस्पात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें