10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती की हत्या कर शव जला कर फेंका, दुष्कर्म की आशंका

रांची/ ओरमांझी : बूटी बस्ती में इंजीनियरिंग की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या और शव जलाने का मामला शनिवार को एक साल हो गया. वह मामला अभी तक सुलझा भी नहीं है कि ऐसा ही एक अौर मामला ओरमांझी में सामने आ गया़ रविवार को ओरमांझी थाना क्षेत्र के करम डुबा बरवे पतरा के […]

रांची/ ओरमांझी : बूटी बस्ती में इंजीनियरिंग की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या और शव जलाने का मामला शनिवार को एक साल हो गया. वह मामला अभी तक सुलझा भी नहीं है कि ऐसा ही एक अौर मामला ओरमांझी में सामने आ गया़

रविवार को ओरमांझी थाना क्षेत्र के करम डुबा बरवे पतरा के समीप रविवार अहले सुबह पुलिस ने एक युवती (20 वर्ष) का शव बरामद किया है. जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, प्रशिक्षु डीएसपी सह ओरमांझी थाना प्रभारी ओम प्रकाश सहित काफी संख्या में पुलिस पहुंची और घटना की जांच की़ एफएसएल की टीम भी पहुंची. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बरवे गांव का एक ग्रामीण शौच के लिए बाहर निकला, तो उसकी नजर शव पर पड़ी. उसने ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. फिर पुलिस को जानकारी दी गयी.

ग्रामीणों के अनुसार युवती स्थानीय नहीं है : युवती का अधजला शव मिलने के बाद स्टेट फोरेंसिक साइंस लेबोरटरी (एसएफएसएल) की टीम पहुंची़ युवती के शव की जांच की गयी़ घटना स्थल पर काफी मात्रा में बाल मिले है़ं इसके अलावा सौंदर्य प्रसाधन व अंत: वस्त्र भी मिले है़

गौरतलब है कि छह दिसंबर को करम डुबा बरवे सपाही नदी किनारे से एक युवक का अधजला शव मिला था़ पुलिस उस मामले को इस घटना से जोड़कर देख रही है़ सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद पहचान लिये जाने और पुलिस के डर से युवती की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां फेंका गया है़ देर रात ही शव को जलाया गया है.

रात अधिक होने के कारण आग जलते कोई नहीं देख पाया होगा़ गांव वालों के अनुसर युवती स्थानीय नहीं है़ दूसरी ओर जिस युवक का अधजला शव मिला था, वह भी आेरमांझी के बाहर का है, इसलिए उसकी भी पहचान नहीं हो पायी है़ हालांकि डीएसपी के अनुसार कुछ सुराग मिला है उस पर पुलिस काम कर रही है़ इस बीच फोरेंसिंक जांच होने में देर होने के कारण रविवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है़ सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद भी कुछ और कहा जा सकता है़

37 प्रदर्शों की जांच करेगी एफएसएल

इधर, युवती की हत्या मामले में एफएसएल द्वारा 37 बिंदुओं पर जांच की जायेगी़ उसके लिए टीम गठित की गयी है, जिसमें साइंटिक असिस्टेंट निशांत कुमार व डॉ अजय कुमार राणा को शामिल किया गया है़ टीम ने घटना स्थल से डीएनए सहित 37 प्रदर्शों को जांच के लिए संकलन किया है़ उनमें डीएनए के लिए ब्लड सैंपल, घटना स्थल से मिट्टी लगी घास, अधजले कपड़े का टुकड़ा, मृतका के जांध की हड्डी(10 सेमी) आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें