14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में स्टेट बैंक की 12 शाखाओं के नाम और आइएफएससी कोड बदले

रांची. भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने गुरुवार को देश भर के 1295 शाखाओं के नाम और आइएफएससी कोड बदल दिये हैं. इसमें झारखंड की 12 शाखाएं भी शामिल हैं. स्टेट बैंक की ये शाखाएं पटना अंचल के अधीन आती हैं. बदली गयी शाखाओं में एचबी रोड रांची, ओल्ड एचबी रोड रांची, कडरू मार्ग, एसएनपी साकची […]

रांची. भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने गुरुवार को देश भर के 1295 शाखाओं के नाम और आइएफएससी कोड बदल दिये हैं. इसमें झारखंड की 12 शाखाएं भी शामिल हैं. स्टेट बैंक की ये शाखाएं पटना अंचल के अधीन आती हैं.

बदली गयी शाखाओं में एचबी रोड रांची, ओल्ड एचबी रोड रांची, कडरू मार्ग, एसएनपी साकची शाखा, चेक पोस्ट रोड बोकारो, रांची के कुटियातू और राजा उलातू ब्रांच, कालामाटी रोड साकची, मेन रोड रामगढ़, पीटीसी रोड हजारीबाग, मेन रोड रामगढ़ की शाखाएं शामिल हैं. ये अब बदले हुए नाम से जाने जायेंगे.

शाखा का पूर्व नाम शाखा का नया नाम नया आइएफएससी कोड
एचबी रोड शाखा प्लाजा चौक शाखा एसबीआइएन18553
ओल्ड एचबी रोड शाखा कांटाटोली शाखा एसबीआइएन12622
कडरू मार्ग शाखा पीपी कंपाउंड शाखा एसबीआइएन31675
कडरू बाईपास मार्ग शाखा अशोकनगर शाखा एसबीआइएन09010
कुटियातू शाखा नामकुम शाखा एसबीआइएन09011
राजाउतालू शाखा नामकुम शाखा एसबीआइएन09011
एसएनपी साकची जमशेदपुर साकची जमशेदपुर शाखा एसबीआइएन01877
कालामाटी रोड साकची शाखा काशीडीह शाखा एसबीआइएन32213
कतरास बाजार शाखा कतरासगढ़ शाखा एसबीआइएन01228
चेकपोस्ट रोड बोकारो शाखा चास धनबाद शाखा एसबीआइएन03586
पीटीसी रोड हजारीबाग शाखा हजारीबाग शाखा एसबीआइएन00090
मेन रोड रामगढ़ शाखा रामगढ़ शाखा एसबीआइएन000164

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें