महिला की पोती शोभा कुमारी उन्हें बचाने पहुंची, तो बिजली का झटका उसे भी लगा और वह दूर जा गिरी. घटना की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग के एसडीओ लालजी महतो, ओरमांझी सीओ राजेश कुमार व अन्य अधिकारी जैसे ही घटनास्थल पहुंचे कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों को भड़का कर सीओ राजेश कुमार पर हमला कर दिया.
इसके बाद ओरमांझी थाना प्रभारी सह डीएसपी ओम प्रकाश ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. इसके बाद रांची सांसद रामटहल चौधरी, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, डीएसपी, जिप सदस्य रीना केरकेट्टा, चंद्रा पंचायत के मुखिया रमेश चंद्र उरांव, तुलसी खरवार की पहल पर समझौता हुआ. सांसद ने अंचल से तीन हजार रुपये व बिजली विभाग से पांच हजार रुपये नकद परिजनों को दिया. साथ ही बिजली विभाग से सरकारी प्रक्रिया पूरी होने पर बाद में और दो लाख का चेक व अंचल से 17 हजार रुपये का चेक देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स ले जाने दिया. सांसद रामटहल चौधरी ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक को जर्जर खंभा व तार को बदलने का निर्देश दिया है.