11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाई ओवर निर्माण की तैयारी तेज, हरमू रोड में जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक

रांची: राजभवन से हरमू पुल तक फ्लाई ओवर निर्माण के लिए सरकार 3.890 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करेगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही हरमू रोड अथवा प्रस्तावित स्थल पर भूमि की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. फ्लाई ओवर निर्माण […]

रांची: राजभवन से हरमू पुल तक फ्लाई ओवर निर्माण के लिए सरकार 3.890 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करेगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही हरमू रोड अथवा प्रस्तावित स्थल पर भूमि की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. फ्लाई ओवर निर्माण के लिए 107 प्लॉट चिह्नित किये गये हैं. इसमें आठ पक्के मकान, छह टांड जमीन, तीन परती कदीम और शेष बाड़ा शामिल हैं. संबंधित रैयत अधिसूचना जारी होने के 60 दिन (छह फरवरी तक) के अंदर अपनी आपत्तियां जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रांची के समक्ष दर्ज करा सकते हैं.
टीडीआर भी दिया जायेगा : डीपीआर के अनुसार, हरमू रोड में जमीन की दर 6.78 लाख से 12 लाख रुपये प्रति डिसमिल तक आंकी गयी है. शहरी क्षेत्र में 2.25 गुना की दर से मुआवजा भी दिया जाता है. यानी किसी की एक डिसमिल जमीन ली जाती है, तो उसे लगभग 27 लाख रुपये तक मिलेंगे. इसमें मुआवजे की रकम भी शामिल होगी.

इसके अलावा सरकार द्वारा जितनी जमीन ली जायेगी, उसका ट्रांसफर डेवलपमेंट राइट (टीडीआर) भी दिया जायेगा, जिसे संबंधित व्यक्ति बिल्डर को बेच सकता है अथवा अन्यत्र मकान बनाने में फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) में छूट प्राप्त कर सकता है. वहीं, पक्की संरचना टूटने के बदले 3392 से लेकर 6844 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से भुगतान किया जायेगा.

कच्ची संरचना टूटने पर 4397 से लेकर 6274 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से राशि दी जायेगी.
जिनकी जायेगी जमीन
रैयत कितनी जमीन ली जायेगी(डिसमिल)
वलायेत हुसैन 1.790,0.964,0.780,0.344
अज्ञात 0.172
चंद्रवंशी कुंवर 1.756
मो अजीम 0.275
द्वारिका दास चंद्र प्रसाद, कैलश्वर साहू 1.584,0.654
जिनका टूटेगा मकान
रैयत कितनी जमीन ली जायेगी
बाबू शशिभूषण सेन 1.893,3.856,0.482,0.844,0.440,0.585,0.241
बाबू शरद चंद्र बनर्जी 2.217
जमीन का प्रकार बाड़ा
नाम रकबा
कंदर्मनाथ सहदेव 3.994
मोस्मात किरण देवी 0.344,0.43,0.238,0.229
बैजनाथ वगै. 2.726,0.516,0.516,0.447,0.654,0.826,0.688
हेमंत कुमार मिस्त्री 1.256,1.205,0.723,2.1,1.033,2.892,0.654,2.134,1.17,0.568,
अज्ञात 2.066,0.688,1.868,2.314,1.873, 1.404, 2.146,4.315,2.641,1.061,0.413,0.387 0.404, 0.654, 0.464,0.43, 1.756
केदार नाथ शाहदेव 0.903
बड़ालाल कंदर नाथ शाहदेव 1.6,1.480,0.946,0.740,0.499, 0.809, 2.376,
सैयद अहमद शाह –
रामचंद्र बाबू वगैरह 0.743,0.65,0.723,1, 0.309, 0.929, 1.463,2.203,0.473,0.43,0.740
ओंकारलाल मारवाड़ी 1.859
जगदेव साहू 1.997
मुंगा राम पंडित 0.413
मोस्मात कबुतरी जोगरगी हना मिस्त्री वगैरह 0.378
अब्दुल रहीम खान वल्द हुसैन खान 0.860
बुधन मिस्त्री, बाबू कंदर नाथ शाहदेव 0.895
मोस्मात रामरतनी कुमारी वगैरह 1.704,
मंगरा उरांव 0.568, 0.482, 0.619, 0.688, 1.256, 0.723, 1.652, 1.859, 3.099, 1.033, 0.482, 0.895, 0.482, 1.050, 0.946, 0.929

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें